Monday, November 17, 2025
No menu items!
HomeBiharAraआरा सदर अस्पताल मारपीट में जदयू नेता की संलिप्तता सीसीटीवी में कैद

आरा सदर अस्पताल मारपीट में जदयू नेता की संलिप्तता सीसीटीवी में कैद

Ara Sadar Hospital CCTV: आरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में शनिवार की सुबह एक साथ आठ-दस लोगों के डाक्टर के चैंबर में जाने से मना करने पर हॉस्पिटल के एक गार्ड की पिटाई कर दी गई।

  • हाइलाइट्स: Ara Sadar Hospital CCTV
    • डाक्टर के चैंबर में एक साथ कई लोगों को जाने से मना करने पर अस्पताल के गार्ड से मारपीट
    • सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड की शनिवार की सुबह की घटना
    • पूर्व सैनिक सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट और हथियार छीनने की कोशिश का केस
    • खनन कार्यालय में मारपीट में जख्मी होने के बाद इलाज कराने अस्पताल गये थे पूर्व फौजी
    • पूर्व फौजी के बयान पर मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज

आरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में शनिवार की सुबह एक साथ आठ-दस लोगों के डाक्टर के चैंबर में जाने से मना करने पर हॉस्पिटल के एक गार्ड की पिटाई कर दी गई। उसमें गार्ड सह पूर्व सैनिक राजाराम सिंह जख्मी हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया। मारपीट का आरोप रूद्र प्रताप सिंह नायक एक पूर्व सैनिक सहित कुछ अन्य लोगों पर लगाया गया है।

इस मामले में चांदी थाना क्षेत्र के जोगता गांव निवासी जख्मी गार्ड राजा राम सिंह के बयान पर नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मारपीट में जदयू के एक प्रदेश स्तर के नेता की संलिप्तता भी सामने आ रही है। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। उसमें कुछ लोगों को गार्ड के साथ मारपीट करते देखा जा रहा है। उस फुटेज में जदयू नेता को भी गार्ड के साथ लप्पड़-थप्पड़ करते देखा जा रहा है।

दरअसल मामला यह है कि शहर के नयू बहिरो में रहने वाले सहार थाना क्षेत्र के खडांव गांव निवासी पूर्व फौजी रूद्र प्रताप सिंह किसी काम से शनिवार को आरा के खनन कार्यालय गये थे। वहां किसी बात को लेकर कुछ नामजद लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट की गयी। उसमें वह जख्मी हो गए थे। इलाज कराने वह सदर अस्पताल गये थे। वहां सदर अस्पताल के गार्ड से उनकी बहस हो गई। उसके बाद गार्ड के साथ मारपीट की गयी।

गार्ड की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि एक प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी में गार्ड हैं। उनकी प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल में हैं। शनिवार सुबह छह बजे से दो बजे तक उनकी ड्यूटी इमरजेंसी वार्ड में लगी थी। उसी दौरान इमरजेंसी वार्ड की सात नंबर के डाक्टर के कक्ष में एक साथ आठ-दस लोग घुसने लगे। उन्होंने मना किया, तो उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की गयी। उनका हथियार छीनने का प्रयास किया गया और धमकी दी गयी।

इधर, खनन कार्यालय में मारपीट को लेकर पूर्व सैनिक रूद्र प्रताप सिंह की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। उसमें अभिषेक, कुणाल और रवि सहित अन्य लोगों को आरोपित किया गया है। मारपीट के साथ सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस दोनों मामलों की छानबीन कर रही है।

News
News
Khabre Apki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular