Shahpur Etawah road accident: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवां गांव के समीप रविवार की अहले सुबह महाकुंभ से लौट रही कार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकरा गई।
- हाइलाइट्स: Shahpur Etawah Road Accident
- महाकुंभ से लौट रही कार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकराई, एलआईसी एजेंट की मौत
- मृतक की पत्नी, पुत्र एवं पुत्री समेत चार जख्मी
- जख्मियों का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवां गांव के समय रविवार की अगले सुबह घटी घटना
आरा/शाहपुर: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवां गांव के समीप रविवार की अहले सुबह महाकुंभ से लौट रही कार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे एलआईसी एजेंट की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार पर सवार मृतक की पत्नी, पुत्र एवं पुत्री समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्विफ्ट डिजायर कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना पाकर शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलो को इलाज के लिए तुरंत आरा सदर अस्पताल भेजवाया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के दरवेसपुर गांव निवासी स्व.प्रयाग साव के 41 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार है। वह पेशे से एलआईसी एजेंट थे। जबकि जख्मियों में उनकी पत्नी अंजू गुप्ता, पुत्र सचिन कुमार,पुत्री सानिया कुमारी एवं उसी जिले के मरसलामी थाना क्षेत्र के पटना सिटी निवासी अशोक साव की पत्नी व मृतक की सास मीना देवी शामिल है।
इधर, मृतक के चाचा सतेन्द्र साह ने बताया कि उनका भतीजा संतोष कुमार गुप्ता, अपनी पत्नी अंजू गुप्ता, पुत्र सचिन कुमार, पुत्री सानिया कुमारी एवं सास मीना देवी के साथ शुक्रवार को अपने स्विफ्ट डिजायर कार से खुद ड्राइव कर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए थे।
शनिवार की रात सभी लोग प्रयागराज से वापस पटना लौट रहे थे। लौटने के क्रम में संतोष कुमार गुप्ता ही कार ड्राइव कर रहे थे। रविवार की अहले सुबह जैसे ही उन लोगों की स्विफ्ट डिजायर कार शाहपुर के इटवां गांव के समीप पहुंची। तभी अचानक उनके कार के सामने मवेशी आ गया। जिसके कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर आगे जा रही अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिसमें उनके भतीजे संतोष कुमार गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।