Liquor Manufacturing: होली पर्व के मद्देनजर मद्यनिषेध विभाग भोजपुर द्वारा जिले में लगातार अवैध शराब के विनिर्माण किए जाने वाले स्थलों को चिन्हित कर ड्रोन एवं डॉग स्क्वायड के माध्यम से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
- हाइलाइटस : Liquor Manufacturing
- 10 हजार लीटर शराब विनष्ट, तीन गिरफ्तार
आरा: होली पर्व के मद्देनजर मद्यनिषेध विभाग भोजपुर द्वारा जिले में लगातार अवैध शराब के विनिर्माण किए जाने वाले स्थलों को चिन्हित कर ड्रोन एवं डॉग स्क्वायड के माध्यम से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 28 फरवरी को ईमादपुर थाना अंतर्गत सोन नदी के दियारा क्षेत्रों में चल रहे अवैध शराब विनिर्माण के स्थलों पर छापेमारी की गई।
इसी क्रम में 20 से अधिक अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया तथा करीब 10 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया। अभी तक अवैध शराब निर्माण में संलिप्त तीन व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। अग्रतर कार्रवाई हेतु सभी को न्यायालय में सुपूर्द किया जा रहा है।
छापेमारी टीम का नेतृत्व अवर निरीक्षक मद्यनिषेध सुश्री प्रीति कुमारी कर रही है। छापेमारी टीम में सहायक अवर निरीक्षक आशीष कुमार तथा सहायक अवर निरीक्षक बल्केश्वर राम के साथ साथ मद्यनिषेध विभाग के ड्रोन स्क्वायड एवं डॉग स्क्वायड शामिल है। होली पर्व को देखते हुए यह छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।