Birla Cement: आरा शहर के चंदवा स्थित द ग्रीन हेवेन रिसॉर्ट में बुधवार को एमपी बिरला सीमेंट के सेल्स प्रमोटर महावीर ट्रेडर्स द्वारा होली सह डीलर मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
- हाइलाइट्स:Birla Cement
- एमपी बिरला सीमेंट के सेल्स प्रमोटर महावीर ट्रेडर्स द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन
- शहर के चंदवा स्थित द ग्रीन हेवन रिजॉर्ट में आयोजित हुआ समारोह
आरा: शहर के चंदवा स्थित द ग्रीन हेवेन रिसॉर्ट में बुधवार को एमपी बिरला सीमेंट के सेल्स प्रमोटर महावीर ट्रेडर्स द्वारा होली सह डीलर मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन महापौर इंदू देवी, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक आलोक अंजन, जोनल हेड गौहर अली, रिजनल हेड अंजनी आनंद, सेल्स प्रमोटर राजीव रंजन, ब्रांच हेड विकास गुप्ता, सेल्स अफसर बलिराम चौधरी, लाॅजेस्टिक हेड श्रीकांत पाठक, अकाउंट हेड कमल कान्त साहू ने संयुक्त रूप से किया।
समारोह में आरा, बिहार, बिक्रम पाली, नौबतपुर तथा मनेर के डीलर सम्मिलित हुए। इस अवसर पर महापौर इंदू देवी ने कहा कि होली प्रेम और भाईचारे का त्योहार है। हम सभी को आपस में मिलजुल कर इस त्योहार को मनाना चाहिए। कंपनी के अफसरों ने बताया कि एमपी बिरला सीमेंट द्वारा 5 प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है।
बिरला परफेक्ट, बिरला यूनिक सीमेंट ढलाई कार्य के लिए उपयुक्त है। इसके अलावे बिरला सम्राट एवं बिरला एडवांस भी अच्छी क्वालिटी का सीमेंट है। बिरला का नया प्रोडक्ट रक्षक ऑलराउंडर है। जो हर कार्य के लिए उपयुक्त है। बिरला सीमेंट पीएससी, पीपीसी एवं ओपीसी तीनों प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध है। इसकी सप्लाई पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, एमपी मैहर एवं सतना से रैक के माध्यम से होता है।
इस अवसर पर भाजपा नेता आलोक अंजन ने जोनल हेड गौहर अली को अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया। होली मिलन समारोह में प्रमोद खेमानी, अंजनी चौधरी, सत्येन्द्र चौबे, पिन्टू यादव, मनोरंजन कुशवाहा, विरेन्द्र गुप्ता समेत सभी डीलरो को आकर्षक उपहार देकर प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुन्नू सिंह समेत कई लोग मौजूद रहें।