Sunday, March 9, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur News8 मार्च को शाहपुर नपं के वार्षिक बजट पर होगी सदन में...

8 मार्च को शाहपुर नपं के वार्षिक बजट पर होगी सदन में चर्चा

Annual Budget of Shahpur NP: शाहपुर नगर पंचायत के वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुमानित आय-व्यय बजट पर चर्चा व अनुमोदन हेतु 08 मार्च को समयः-12:30 बजे नगर पंचायत कार्यालय के सभागार (भू-तल) में बैठक आहूत की गई है।

Annual Budget of Shahpur NP: शाहपुर नगर पंचायत के वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुमानित आय-व्यय बजट पर चर्चा व अनुमोदन हेतु 08 मार्च को समयः-12:30 बजे नगर पंचायत कार्यालय के सभागार (भू-तल) में बैठक आहूत की गई है।

  • हाइलाइट्स: Annual Budget of Shahpur NP
    • अनुमानित प्राप्त अनुदानों को मिलाकर कुल राशि 61 करोड़ 58 लाख 13 हजार 489 रुपये है
    • जिसमें से कुल व्यय 57 करोड 91 लाख 15 हजार 450 रुपये का प्रावधान किया गया है

Annual Budget of Shahpur NP आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले अंतर्गत शाहपुर नगर पंचायत के वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुमानित आय-व्यय बजट पर चर्चा व अनुमोदन हेतु 08 मार्च को समयः-12:30 बजे नगर पंचायत कार्यालय के सभागार (भू-तल) में बैठक आहूत की गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 का यह प्रस्तावित बजट प्रारूप विहार नगरपालिका अधिनियम, 2007, बिहार नगर पालिका लेखा नियमावली, 2014, बिहार नगरपालिका लेखा मैन्युअल, बिहार नगर पालिका बजट मैन्युअल के आधार पर है एवं विज्ञापन में बजट पर आम नागरिको से मांगे गए एवं प्राप्त सुझावों के उपरांत माननीय मुख्यपार्षद, माननीय उप मुख्यपार्षद तथा कार्यपालक पदाधिकारी से हुए विमर्श/निर्देशों के अनुरूप तैयार किया गया है।

aman
ranjna
previous arrow
next arrow

नगर पंचायत शाहपुर (भोजपुर) के वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुमानित प्रारंभिक शेष राशि लगभग 1 करोड़ 52 लाख 65 हजार 789 रुपये वित्तीय वर्ष 2025-26 में आंतरिक राजस्व केंद्र सरकार एवं राज्य सरकर से प्राप्त अनुदानों को मिलकर कुल प्राप्ति करीब 60 करोड़ 5 लाख 47 हजार 700 रुपये का अनुमान किया गया है। अनुमानित प्रारंभिक शेष राशि तथा आंतरिक राजस्व केंद्र सरकार एवं राज्य सरकर से प्राप्त अनुदानों को मिलाकर कुल राशि 61 करोड़ 58 लाख 13 हजार 489 रुपये है। जिसमें से कुल व्यय 57 करोड 91 लाख 15 हजार 450 रुपये का प्रावधान किया गया है जिसमें से स्थापना एवं अन्य राजस्व व्यय में लगभग 20 करोड़ 60 लाख 55 हजार 450 रुपये खर्च करने का अनुमान है तथा आधारभूत संरचनाएवं अन्य विकास के कार्यों में पूंजीगत व्यय के रूप ने लगभग 37 करोड़ 30 लाख 60 हजार रुपये का बजट में व्यय हेतु उपबंध किया गया है अंत में अनुमानित अंतिम अवशेष की राशी लगभग 3 करोड़ 66 लाख 98 हजार 39 रुपये रहने का अनुमान है।

Mathematics Coching shahpur
jai
Mathematics Coching shahpur
jai
previous arrow
next arrow
विवरणबजट उपबंध की राशि (रुपये में)
प्रारंभिक अनुमानित शेष रोकड़ एवं बैंक (A)1,52,65,789
वित्तीय वर्ष 2025-26में अनुमानित प्राप्ति (B)60,05,47,700
कुल अनुमानित प्राप्ति (C) = (A)+ (B)61,58,13,489
वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल अनुमानित भुगतान (D)57,91,15,450
अंतिम अनुमानित शेष (E) = (C) – (D)3,66,98,039

अनुमानित आय :- Annual Budget of Shahpur NP

  1. नगरपालिका क्षेत्र के मकानों का सम्पत्ति कर विहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के धारा 127 के अनुसार वसूल किया जा रहा है। नगर पंचायत के सम्पत्ति कर का पुनरीक्षण विहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक 5वर्षों में किया जाना है। इस बजट में आगामी वर्ष के लिए बकाया एवं चालू सम्पत्ति कर की वसूली का लक्ष्य 20 लाखरुपया रखा गया है। आगामी वर्ष में सभी अनिर्धारित एवं नए मकानों को होल्डिंग कर के दायरे में
    लाया जायेगा और साथ ही साथ बड़े बकायेदार की सूची अखबारों में विज्ञापन के माध्यम से प्रकाशित की जाएगी जिन लोगों के द्वारा होल्डिंग कर का भुगतान समय पर नहीं किया जायेगा उनपर विहार नगरपालिका कर एवं गैर कर विनियम 2014 के प्रावधानों के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जयगी। जिससे नगर पंचायतके राजस्व में सम्मानजनक वृद्धि होने की संभावना है।
  2. निबंधन विभाग के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के जमीन एवं मकानों के हस्तांतरण पर 2% अतिरिक्त स्टाम्प / मुद्रांक शुष्क के रूप में वसूल करती है जिसके अंतर्गत 90 लाख रुपया आने का अनुमान है।
  3. प्रोफेशनल टैक्स मे रु. 12 लाख रुपया प्राप्ति का अनुमान है।
  4. सड़क के किनारे लगने वाले अस्थाई दुक्तनों, वाहनों, नगर पालिका के मार्केट से किराये के रूप में वित्तीय वर्ष 2025-26 में नगरपालिका के मम्पनि ने किराया मद में करीव 10 लाख 50 हजार रुपये आने की संभावना है।
  5. केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली पूंजी एवं राजग्य अनुदान के रूप में स्वच्छ भारत मिशन 2.0, मुख्य पार्षद, उप मुख्यपार्षद एवं पार्षदों हेतु अनुदान, 15वीं वित्त, सबके लिए आवास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना-2.0. मुख्यमंत्रि नाली गली एवं पेयजल, षष्टम वित्त आयोग अनुदान, राज्य पोजना अनुदान इत्यादि में करीब 58 करोड़ 26 लाख रुपयेप्राप्ति का अनुमान है।

अनुमानित व्यय :- Annual Budget of Shahpur NP

  1. स्थापना व्यय मद के अंतर्गत नगर पंचायत शाहपुर, (भोजपुर) के कर्मचारीगण के लिए वेतन, मजदूरी, लाभ और भत्ते, पेंशन / P.F. योगदान और मेवानिवृत्ति लाभ के लिए करीय 94नाख 27 हजाररुपये का उपबंध किया गया है।
  2. प्रशासनिक व्यय के अंतर्गत कार्यालय रखरखाव का खर्च, संचार वर्च, किताबें और पत्रिकाएं, मुद्रण तथा लेखन सामग्री, यात्रा और चाहन, बीमा, अंकेक्षण शुल्क, विधि व्यय, सलाहकार और अन्य शुल्क, विज्ञापन एवं प्रकाशन, अन्य प्रशासन मद के व्ययमेकरीव 1 करोड़ 17 लाख 52 हजार 50 रुपये का प्रावधान किया गया है।
  3. परिचालन एवं संरक्षण मद के अंतर्गत विजली और ईंधन, स्टोर की खपत, भाड़ा, मरम्मत एवं रखरखाव इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट्स, नागरिक सुविधाएं, इमारतें, वाहन, अन्य रखरखाव के व्यय के लिए करीब 4 करोड़ 56 लाख 21 हजार 400 रूपये का उपबंध किया गया है।
  4. कार्यक्रम संबंधित व्यय मद के अंतर्गत संक्रामक रोगों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए फोगिंग छिडकाव, प्राकृतिक आपदासे बचाव स्वच्छ शहर के लिए विशेष अभियान छठ दीपावली आदि पर सफाई, पियाओ मद, कम्बल वितरण, अलाब जलावन, स्वच्छ भारत मिशन (2.0) शौचालय निर्माण, कवीर अन्तेष्ठी NULM अनुदान व्यय, सब के लिए आवास योजना इत्यादि में करीच 13 करोड़ 92लाधरूपये खर्च का प्रावधान किया गया है।
  5. पूंजीगत व्यय के अंतर्गत नगर पालिका के मार्केट फाम्प्लेक्स, सामुदायिक भवन, कम्पोस्ट प्लांट, पुस्ताकलय, रेन बमेरा, ओल्डऐज होम, पार्क वेंडरजोन, सामुदायिक शौचालय, जन जीवन हरियाली मद, सड़क और पुल, ड्रेनेज, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, संयंत्रों और मशीनरी, वाहन, कार्यालय एवं अन्य उपकरण, फर्नीचर, फिक्चर, फिटिंग और विद्युत उपकरण, निपटान के तहत संपत्ति इत्यादि मद में खर्च के लिए करीब 37 करोड़ 30 लाख 60 हजार रूपये का
    प्रावधान किया गया है। जिसमे रोड एवं नाला निर्माण हेतु Rs.13 करोड, माननीय मुख्यमंत्री के जन-जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत जलाशयों का निर्माण, नाली, बरसात के पानी का संचयन, जलापूर्ति प्रणाली हेतु Rs. 4 करोड नाव, पब्लिक लाइट हेतु Rs.66 लाख, सार्वजनिक /डीलक्स शौचालय.Rs. 2 करोड़, सामुदायिक भवन, रेन बसेरा, ओल्डऐज होम, मार्केट काम्प्लेक्स, सामुदायिक भवन Rs. 3 करोड, संयंत्रों और मशीनरी, वाहन 3 करोड़ 17 लाख, साथ
    ही, विहार नगर पालिका अधिनियम, 2007 के प्रावधान का पालन करते हुए शहरी गरीवी के लिए बुनियादी सेवा पर उपलव्ध राशि का 25.01% अर्थात् Rs.15 करोड़ 40 लाख 40 हजार रुपया उपबंध किया गया है।
RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular