First SHO of Babura: भोजपुर के बबुरा थाने में थानाध्यक्ष की पोस्टिंग कर दी गई है। सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन को बबुरा का पहला थानाध्यक्ष बनाया गया है।
- हाइलाइट्स:First SHO of Babura
- दारोगा राजीव रंजन फिलहाल एससी-एसटी थाने में थानाध्यक्ष थे
- काफी तेज तर्रार अधिकारी माने जाते है राजीव रंजन
आरा: भोजपुर के बबुरा थाने में थानाध्यक्ष की पोस्टिंग कर दी गई है। सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन को बबुरा का पहला थानाध्यक्ष बनाया गया है। दारोगा राजीव रंजन फिलहाल एससी-एसटी थाने में थानाध्यक्ष थे। इसे लेकर एसपी राज की ओर से जिला आदेश जारी कर दिया गया है। उन्हें अविलंब थाने में योगदान करने का आदेश दिया गया है। काफी तेज तर्रार अधिकारी माने जाने वाले राजीव रंजन इससे पहले गड़हनी में भी थानाध्यक्ष रह चुके हैं। डीआईयू में भी काम कर चुके हैं।
बता दें कि पिछले कुछ साल पूर्व सृजित बबुरा थाने को पिछले साल ओपी से थाने में अपग्रेड किया गया था। हालांकि थाने के भवन का निर्माण अभी चल रहा है। बताते चलें कि बबुरा दियारे और आरा-छपरा फोरलेन पर लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अवैध बालू खनन व परिवहन पर रोक लगाने को लेकर बबुरा थाने का सृजित किया गया था।