Tuesday, March 18, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराबबुरा थाने के पहले थानाध्यक्ष बने राजीव रंजन

बबुरा थाने के पहले थानाध्यक्ष बने राजीव रंजन

First SHO of Babura: भोजपुर के बबुरा थाने में थानाध्यक्ष की पोस्टिंग कर दी गई है। सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन को बबुरा का पहला थानाध्यक्ष बनाया गया है

First SHO of Babura: भोजपुर के बबुरा थाने में थानाध्यक्ष की पोस्टिंग कर दी गई है। सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन को बबुरा का पहला थानाध्यक्ष बनाया गया है।

  • हाइलाइट्स:First SHO of Babura
    • दारोगा राजीव रंजन फिलहाल एससी-एसटी थाने में थानाध्यक्ष थे
    • काफी तेज तर्रार अधिकारी माने जाते है राजीव रंजन

आरा: भोजपुर के बबुरा थाने में थानाध्यक्ष की पोस्टिंग कर दी गई है। सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन को बबुरा का पहला थानाध्यक्ष बनाया गया है। दारोगा राजीव रंजन फिलहाल एससी-एसटी थाने में थानाध्यक्ष थे। इसे लेकर एसपी राज की ओर से जिला आदेश जारी कर दिया गया है। उन्हें अविलंब थाने में योगदान करने का आदेश दिया गया है। काफी तेज तर्रार अधिकारी माने जाने वाले राजीव रंजन इससे पहले गड़हनी में भी थानाध्यक्ष रह चुके हैं। डीआईयू में भी काम कर चुके हैं।

शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

बता दें कि पिछले कुछ साल पूर्व सृजित बबुरा थाने को पिछले साल ओपी से थाने में अपग्रेड किया गया था। हालांकि थाने के भवन का निर्माण अभी चल रहा है। बताते चलें कि बबुरा दियारे और आरा-छपरा फोरलेन पर लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अवैध बालू खनन व परिवहन पर रोक लगाने को लेकर बबुरा थाने का सृजित किया गया था।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular