Lalganj – suicide : भोजपुर के आयर थाना क्षेत्र के लालगंज गांव में रविवार की रात दसवीं की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली।
- हाइलाइट्स: Lalganj – suicide
- आयर थाना क्षेत्र के लालगंज गांव में रविवार की रात हुई घटना –
- खुदकुशी का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं, छानबीन में जुटी पुलिस –
- एसडीपीओ के साथ एफएसएल ने की जांच, जब्त किया साक्ष्य
आरा/जगदीशपुर: भोजपुर के आयर थाना क्षेत्र के लालगंज गांव में रविवार की रात दसवीं की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली। उसका शव सोमवार की सुबह छत की कुंडी से लटकता मिला। मृत छात्रा लालगंज गांव निवासी बुधन गिरी के 21 वर्षीया पुत्री खुशी कुमारी थी। खुदकुशी करने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह भी एफएसएल की टीम के साथ पहुंचे और अपने स्तर से छानबीन की। एफएसएल टीम ने भी अपने स्तर से तफ्तीश की और घटनास्थल से कुछ महत्वपूर्ण सैंपल भी संग्रह किया गया। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। छात्रा के भाई गोविंद गिरी ने बताया कि रविवार की देर शाम करीब सात बजे उसकी बहन खाना खाने के बाद छत पर बने अपने कमरे में सोने चली गई थी। सोमवार की सुबह उसकी मां उसे जगाने गई और उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा, तो उसकी बहन खुशी छत की कुंडी से गले में लिपटे दुपट्टा के सहारे लटक रही थी। इसके बाद परिजन ने दरवाजा तोड़ उसके शव को नीचे उतरा गया। बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर छात्रा के खुदकुशी के कारणों की सच्चाई जानने में जुटी है।
बताया जा रहा है कि छात्रा अपने छह बहन और तीन भाई में छोटी थी। उसके परिवार में मां पार्वती देवी, बहन रीता देवी, रिंकू देवी , शोभा देवी, गीत देवी, माला देवी, भाई अजय गिरी, संजय गिरी और गोविंद गिरी है। घटना के बाद छात्रा के घर में रोना-धोना मच गया है।