Shahpur Anchal fire incident: भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर अंचल क्षेत्र के दामोदरपुर पंचायत के जवइनिया गांव में घटित अग्निकांड की एक हृदयविदारक घटना में करीब तीन दर्जन से ज्यादा झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गये है।
- हाइलाइट्स: Shahpur Anchal fire incident
- आगलगी का कारण विद्युत प्रवाहित तार में संकर्षण के कारण उत्पन्न चिंगारी बताई जा रही है
- आग ने 36 परिवारों के घरों को राख में तब्दील कर दिया, कई लोग आंशिक रूप से झुलसे
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर अंचल क्षेत्र के दामोदरपुर पंचायत के जवइनिया गांव में घटित अग्निकांड की एक हृदयविदारक घटना में करीब तीन दर्जन से ज्यादा झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गये है। गुरुवार की दोपहर के समय अचानक आग लगने से अपरा तफरी मच गई। लोग भागने लगे। आगलगी के बाद सूचना मिलते ही बहोरनपुर थाना पुलिस तुरंत पहुंची। राजस्व कर्मचारी नीतीश कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, विद्युत प्रवाहित तार में संकर्षण के कारण उत्पन्न चिंगारी से लगी आग ने 36 परिवारों के घरों को राख में तब्दील कर दिया।
तेज हवाओं और भीषण गर्मी ने आग को भयावह रूप दिया, जिससे झोपड़ियों में तेज़ी से आग फैल गई। झोपड़िया एक के बाद एक जलने लगी। स्थानीय निवासियों ने आग बुझाने के लिए अथक प्रयास किए, जिसमें कुछ लोग मामूली रूप से झुलस भी गए। आगलगी की सूचना मिलते ही बहोरनपुर थाना से दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुँचा, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
पीड़ित तिलक बिंद, दशरथ बिंद, जानकी बिंद, और सीधा बिंद ने बताया कि घरों में रखा खाद्यान्न और नकद राशि भी आग की भेंट चढ़ गई। प्रभारी अंचल अधिकारी रश्मि सागर ने बताया कि सभी अग्निपीड़ित परिवारों को पॉलीथिन शीट वितरित कर दी गई है। राजस्व कर्मचारी की रिपोर्ट के आधार पर, आपदा प्रबंधन नियमों के अनुसार, सभी पीड़ितों को शीघ्र ही मुआवज़ा दिया जाएगा।