Sunday, May 4, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरनिर्वाचक सूची में पंजीकरण को लेकर डीएम ने दिए निर्देश

निर्वाचक सूची में पंजीकरण को लेकर डीएम ने दिए निर्देश

90 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के सत्यापन का आदेश

Electoral list: आरा समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

  • हाइलाइट्स: Electoral list
    • 90 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के सत्यापन का आदेश
    • बीएलओ को मृत व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से हटाने का निर्देश
    • मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जायेगी

आरा: समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची के सतत अद्यतन,आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 एवं निर्वाचन से संबंधित विभिन्न विषयों पर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि निर्वाचक सूची के सतत अद्यतन अवधि में सभी अहर्ता प्राप्त नागरिकों का निर्वाचक सूची में पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से महिला लिंगानुपात में अपेक्षित सुधार के लिए पात्र महिलाओं का पंजीकरण प्राथमिकता के साथ किया जाए।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

विदित हो कि अंतिम प्रकाशन के बाद चल रहे विशेष अभियान के तहत अब तक 40,441 महिलाओं का पंजीकरण किया गया है, जिससे जिले का लिंगानुपात 907 हो गया है, जो जिले के जनसंख्या लिंगानुपात के अनुरूप है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि निर्वाचक सूची में दर्ज दोहरी प्रविष्टियों, स्थायी रूप से स्थानांतरित एवं मृत मतदाताओं की बीएलओ के माध्यम से भौतिक जांच कर नियमानुसार नामों का विलोपन किया जाए।

बीएलओ ऐप पर शत-प्रतिशत बीएलओ द्वारा लॉगिन सुनिश्चित किया जाए और बीएलओ तथा उनके पर्यवेक्षकों के साथ नियमित बैठकें आयोजित की जाएं।साथ ही सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ मासिक बैठकें सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 90 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचकों का बीएलओ द्वारा सत्यापन कराकर मृत व्यक्तियों का नाम विलोपित करने एवं आवश्यकता पड़ने पर आयु सुधार हेतु संशोधन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिकोण से मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु मतदान केंद्रवार कार्य योजना तैयार करने का भी निर्देश दिया।

निर्वाचन से संबंधित सभी अद्यतन पीपीटी, प्रशिक्षण सामग्री, निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैंडबुक, मैन्युअल, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम तथा निर्वाचन संचालन नियमों का गहन अध्ययन करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु भौतिक सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई करने तथा पूर्व के चुनावों में मतदान बहिष्कार वाले केंद्रों की समीक्षा कर कारणों के अनुसार सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया गया।

अंततः निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों का समयबद्ध एवं प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त भोजपुर,डॉ अनुपमा सिंह,उप निर्वाचन पदाधिकारी भोजपुर, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी (आरा सदर, जगदीशपुर) एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular