Friday, May 9, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरउदवंतनगरत्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग में प्रेमिका के इशारे पर की गयी थी पूर्व प्रेमी...

त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग में प्रेमिका के इशारे पर की गयी थी पूर्व प्रेमी की हत्या

गड़हनी और जगदीशपुर थाना क्षेत्र से मंगलवार की रात पकड़े गए दोनों अभियुक्त

Love triangle: भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी स्नातक के छात्र सह वेल्डिंग दुकानदार की हत्या की गुत्थी पुलिस द्वारा सुलझा दी गई है।

  • हाइलाइट्स: Love triangle उदवंतनगर के इंद्रपुरा हत्याकांड का खुलासा:
    • वेल्डिंग दुकानदार सह स्नातक छात्र की हत्या में प्रेमिका के नये प्रेमी सहित दो गिरफ्तार
    • त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग में प्रेमिका के इशारे पर की गयी थी वेल्डिंग दुकानदार की हत्या
    • दुकानदार की प्रेमिका के कथित नये प्रेमी ने दोस्त के साथ मारी थी गोली
    • गड़हनी और जगदीशपुर थाना क्षेत्र से मंगलवार की रात पकड़े गए दोनों अभियुक्त
    • हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा, तीन मोबाइल और एक जिंदा कारतूस बरामद
    • उदवंतनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरा बधार में 28 अप्रैल की रात गोली मार की गयी थी हत्या

आरा: भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी स्नातक के छात्र सह वेल्डिंग दुकानदार की हत्या की गुत्थी पुलिस द्वारा सुलझा दी गई है। प्रेमिका के इशारे पर उसके नये प्रेमी द्वारा दोस्त के साथ मिलकर स्नातक के छात्र सह वेल्डिंग दुकानदार विकास कुमार की गोली मारकर हत्या की गयी थी। हत्या के इस मामले में गिरफ्तार गड़हनी थाना क्षेत्र के मदुरा गांव निवासी चंदन कुमार और जीतेंद्र कुमार से पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा यह खुलासा किया गया।

Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू
Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू

दोनों को मंगलवार की देर शाम गड़हनी और जगदीशपुर थाना क्षेत्र से दोनों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा, तीन मोबाइल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। इनमें चंदन कुमार दुकानदार विकास कुमार की प्रेमिका का नया प्रेमी है। उसने अपने दोस्त जीतेंद्र कुमार सहित तीन लोगों के साथ मिलकर दुकानदार सह छात्र विकाश कुमार को गोली मारी थी। पुलिस की पूछताछ में दोनों द्वारा हत्या की बात भी स्वीकार कर ली गयी है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

एएसपी परिचय कुमार की ओर से बुधवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल की रात प्याज के खेत की रखवाली करने गये उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी सुभाष शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। स्नातक के छात्र सह वेल्डिंग दुकानदार विकास कुमार का शव बुधवार की सुबह इंद्रपुरा बधार से बरामद किया गया था। उस मामले में सुभाष शर्मा के बयान पर नामजद केस किया गया था।

उसके बाद से ही हत्या की वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके से अनुसंधान किया जा रहा था। उस दौरान चंदन कुमार और जीतेंद्र कुमार की संलिप्तता सामने आयी। उस आधार पर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव के नेतृत्व में टीम द्वारा चंदन कुमार को मदुरा, जबकि जीतेंद्र कुमार को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव से गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर इंद्रपुरा बधार स्थित झाड़ी से हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा और गोली बरामद की गयी। विकास को बुलाने में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। घटना में कुछ अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आ रही है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

शादी तय होने के बाद भी फोन कर तंग करने पर प्रेमिका द्वारा रची गई थी हत्या की साजिश
एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि अबतक के अनुसंधान और गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि जैतपुर गांव निवासी विकास कुमार और आयर थाना क्षेत्र के इचरी गांव की एक लड़की के बीच प्रेम-प्रसंग था। बाद में वह लड़की मदुरा गांव निवासी चंदन कुमार के संपर्क में आ गई और दोनों में बातचीत होने लगी। दोनों में प्रेम हो गया।

इधर, लड़की की चंदन के रिश्ते के भाई के साथ शादी तय हो गई। उसके बाद भी विकास कुमार उस लड़की को फोन कर रहा था। लड़की ने बात करने से मना किया, तो विकास उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। उसके बाद लड़की द्वारा विकास कुमार को रास्ते से हटाने का षड़यंत्र रचा गया। उसके लिए उसने अपने नये प्रेमी चंदन कुमार से बात की और हत्या की प्लानिंग तय की। उसके तहत लड़की द्वारा 28 अप्रैल को फोन कर उसे इंद्रपुरा गांव के बधार में बुलाया गया। वहां चंदन कुमार अपने दोस्त जीतेंद्र कुमार सहित तीन लोगों के साथ पहले से ही मौजूद था।

एएसपी के अनुसार चंदन कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसने ही विकास कुमार को गोली मारी थी। हत्या करने के बाद शव को कुछ दूर झाड़ी के पास फेंक दिया गया। हथियार भी झाड़ी के पास फेंक दिया गया था। एएसपी के अनुसार हत्याकांड में जिसकी भी संलिप्तता सामने आयेगी, उसे जेल भेजा जाएगा। बता दें कि प्याज की रखवाली करने गये जैतपुर गांव निवासी स्नातक के छात्र वेल्डिंग दुकानदार विकास कुमार की 28 अप्रैल की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। विकास कुमार पढ़ाई करने के साथ उदवंतनगर के असनी बाजार में गेट ग्रिल की वेल्डिंग की दुकान चलाता था

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!