Ara station and Jamira halt: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन एवं जमीरा हाल्ट के बीच बुधवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
- हाइलाइट्स:Ara station and Jamira halt
- रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा
- आरा स्टेशन एवं जमीरा हाल्ट के बीच बुधवार की शाम घटी घटना
आरा: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन एवं जमीरा हाल्ट के बीच बुधवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।
जानकारी के अनुसार मृतकों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी मनोज कुमार की 40 वर्षीया पत्नी सुनीता देवी एवं उसकी 28 वर्षीया पुत्री रिंकी कुमारी शामिल है।
पढ़ें : आरोपी के साथ अपह्रत विवाहित महिला आरा स्टेशन से बरामद
इधर, मृतका का सुनीता देवी के भतीजे सरोज कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम उनकी चाची सुनीता देवी व उसकी चचेरी बहन रिंकी कुमारी बाजार करने के लिए जा रही थी। इसी क्रम में वे दोनों बहिरो लख के समीप रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। उसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे दोनों मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पढ़ें: आरा स्टेशन पर विक्रमशिला और अर्चना एक्सप्रेस का होगा ठहराव