Birju Kumar murder: आरा टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ स्थित अंबेडकर कॉलोनी में रविवार सुबह हथियारबंद अपराधियों दरवाजे पर बैठे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
- हाइलाइट्स: Birju Kumar murder
- बड़े बेटे को मारने आये थे न मिलने पर छोटे को मार दिया
आरा : आरा टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ स्थित अंबेडकर कॉलोनी में रविवार सुबह हथियारबंद अपराधियों दरवाजे पर बैठे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पूर्व के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या करने का आरोप परिजनों द्वारा लगाया जा रहा है। घटना के बाद गोली लगे युवक को आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार बिरजू कुमार (18) पिता- सुदामा प्रसाद आरा नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी वार्ड संख्या- 23 का रहनेवाला है। घटनास्थल पर पहुंच कर नगर थानाध्यक्ष व पुलिस जांच में जुटी है। इधर, बिरजू के पिता सुदामा प्रसाद ने बताया कि उनके बड़े बेटे वीर शराब कारोबार का विरोध करता था। जिसे पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। बदमाश वीर को निशाना बनाने आए थे। लेकिन उसके न मिलने पर बिरजू को मार दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी परिचय कुमार ने मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए है। परिचय ने बताया कि पहले के दो गुटों की रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पहले हुए हत्या को लेकर इस घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है।
अपराधियों ने उनके घर के पास ही गोली मारी है, जो इस घटना में शामिल थे उन्हें चिह्नित कर लिया गया है। घटनास्थल से पांच खोखा और एक पिलेट बरामद किया गया है। दोनों गुटों के बीच पहले से विवाद चल रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है।
बताया जाता है कि मृतक तीन भाई वीर राम, लक्की, जीतू और एक बहन विजेता कुमारी से दूसरे स्थान पर था। घर में मां ममता देवी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।