Fraud Rahul Ara: महाराष्ट्र के नवी मुंबई के खारघर थाना एवं नवादा थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को ठगी के मामले में फरार आरोपी के घर छापेमारी की गई। 3, 56, 000 नगद व डायरी बरामद
- हाइलाइट्स: Fraud Rahul Ara
- आरा के नवादा वार्ड नंबर-39 निवासी राहुल कुमार की तलाश जारी
- 80 लाख रुपए ठगी मामले में फरार आरोपी के घर की छापेमारी
- महाराष्ट्र, गुजरात एवं तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों में करीब 8 करोड रुपए की है ठगी
आरा: महाराष्ट्र के नवी मुंबई के खारघर थाना एवं नवादा थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को ठगी के मामले में फरार आरोपी के घर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से 3, 56, 000 रुपये नगद एवं एक डायरी बरामद की। हालांकि इस दौरान आरोपी पकड़ में नहीं आ सका है।
जानकारी के अनुसार आरोपित नवादा वार्ड नंबर-39 निवासी राजनाथ सिंह का पुत्र राहुल कुमार है। उसके पिता सरकारी कर्मी हैं। बताया जाता है कि फरार आरोपी राहुल कुमार अपने सहयोगियों के संग महाराष्ट्र, गुजरात एवं तमिलनाडु राज्य में फर्जी कॉल सेंटर चलता था।
उसी के जरिए उसने महाराष्ट्र के नवी मुंबई अंतर्गत खारघर थाना क्षेत्र के निवासी सह रिटायर वैज्ञानिक से बैंक खाता के जरिए 80 लाख रुपए की ठगी की गई थी। जिसके बाद पीड़ित रिटायर वैज्ञानिक के द्वारा महाराष्ट्र के नवी मुंबई अंतर्गत खारघर पुलिस थाना में इस संबंध में लिखित आवेदन दिया गया था।
इसके बाद साइबर सेल पनवेल नवी मुंबई में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान कर महाराष्ट्र पुलिस की टीम आरा शहर के नवादा थाना पहुंची। इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए बिहार एसटीएफ की मदद ली गई।
इसके पश्चात महाराष्ट्र एवं नवादा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपित राहुल कुमार के घर छापेमारी की। इस दौरान उसके घर से 3, 56, 000 नगद एवं एक डायरी बरामद की। बता दे कि आरोपी राहुल कुमार द्वारा नवी मुंबई के अलग-अलग इलाकों व महाराष्ट्र, गुजरात एवं तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों में करीब 8 करोड रुपए की ठगी करने का भी मामला सामने आया है।
पढ़ें: आरा साइबर पुलिस को मिली सफलता: ठगी के अंतरजिला गिरोह का…