Wednesday, November 29, 2023
No menu items!
HomeबिहारArrahआरा में गर्भवती महिला सिपाही की इलाज के दौरान मौत

आरा में गर्भवती महिला सिपाही की इलाज के दौरान मौत

आरा शहर के महावीर टोला स्थित निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला सिपाही (Abha Kumari) की मौत हो गई। इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल मे करवाया। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार आरा सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।

मृतक महिला सिपाही की पहचान कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मझुई गांव निवासी सुजीत सिंह की पत्नी आभा कुमारी (28) Abha Kumari है। वह वर्तमान में भोजपुर के पुलिस लाइन में महिला सिपाही जवान के रूप में कार्यरत थी।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

इधर महिला सिपाही के पति सुजीत सिंह के अनुसार वह नौ माह की गर्भवती थी और दो माह पूर्व से ही महावीर टोला स्थित डॉ.तनीमा सिंह की देखरेख में उसका इलाज चल रहा था। शनिवार की शाम जब उसे तेज दर्द हुआ तो परिजन उसे इलाज के लिए महावीर टोला स्थित डॉ. तनीमा सिंह के यहां ले आए।

@khabreapki
@khabreapki

डॉ. तनीमा सिंह के द्वारा देखने के बाद उसके ऑपरेशन की सलाह दी गई और भर्ती कर लिया गया। रविवार की सुबह डॉक्टर द्वारा उसे सलाईन लगाया गया और दो सुई दी गई। इसके बाद उसे ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया।

Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp
Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp

ऑपरेशन थिएटर में ले जाने के दस मिनट बीतने के बाद डॉक्टर तनीमा सिंह द्वारा उनके पति सुजीत सिंह को बुलाया गया और कहा गया कि आपके मरीज की मौत हो गई है। उन्हें हार्ट अटैक आया था।

सूचना पाकर मृत महिला सिपाही जवान के सभी परिवार वाले वहां पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए, जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया।

- Advertisment -

Most Popular