Sahar sand ghat : भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र के सहार गांव स्थित 34 नंबर बालू घाट पर शुक्रवार की देर रात पोकलेन की चपेट में आने से ट्रक पर बालू लोड कर एक मजदूर की मौत हो गई।
- हाइलाइट्स : Sahar sand ghat
- इलाज के लिए सहार अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
- सहार थाना क्षेत्र के सहार गांव स्थित 34 नंबर बालू घाट पर शुक्रवार की देर रात घटी घटना
Sahar sand ghat आरा/सहार: भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र के सहार गांव स्थित 34 नंबर बालू घाट पर शुक्रवार की देर रात पोकलेन की चपेट में आने से ट्रक पर बालू लोड कर एक मजदूर की मौत हो गई। इलाज के लिए सहार रेफरल अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।
जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र का निवासी अभिषेक कुमार है। वह पेशे से मजदूर था एवं बालू घाट पर ट्रक पर बालू लोड करने का काम करता था। बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात वह सहार गांव स्थित 34 नंबर बालू घाट पर पोकलेन से ट्रक पर बालू लोड कर रहा था। उसी दौरान वह पोकलेन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
उसे इलाज के लिए सहार रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। बावजूद इसके परिजन अपनी संतुष्टि को लेकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए। वहां पर भी चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर अस्पताल से फरार हो गए।
वहीं पुलिस मृतक की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।