Accident near Belaur: आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर बंगला के समीप मंगलवार की शाम बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार पिता व दो पुत्रियों को रौंद दिया।
- हाइलाइट्स: Accident near Belaur
- बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार पिता व दोनो पुत्रियों को मारी टक्कर
- इंटर की परीक्षा देकर दोनों पिता के संग लौट रही थी गांव
- जख्मी पिता का सदर अस्पताल में कराया जा रहा ईलाज
- पुलिस ने दोनो शवों का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर बंगला के समीप शनिवार की शाम घटी घटना
आरा/उदवंतनगर: आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर बंगला के समीप मंगलवार की शाम बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार पिता व दो पुत्रियों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार दोनो पुत्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे मृतका के पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वही जख्मी पिता का आरा सदर अस्पताल में ईलाज कराया जा रहा है। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही।
हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार मृत छात्राओं में संदेश थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव वार्ड नंबर-एक निवासी गौरी शंकर की 18 वर्षीया पुत्री सुषमा एवं 17 वर्षीया पुत्री रेखा शामिल है। हादसे में मृतका के पिता गौरी शंकर जख्मी हो गये।
इधर, जख्मी गौरीशंकर ने बताया कि वे अपनी दोनो पुत्री रेखा एवं सुषमा को इंटर का परीक्षा दिलवाने के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित नेमीचंद शास्त्री स्कूल आए थे। परीक्षा खत्म होने के बाद जब वे अपनी पुत्री रेखा व सुसमा के संग बाइक द्वारा वापस गांव लौट रहे थे। उसी बीच बेलाउर बंगला के समीप पीछे से आ रही बेलगाम ट्रक ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे उनकी पुत्री रेखा व सुषमा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से मृत सगी बहन एवं जख्मी गौरी शंकर को आरा सदर अस्पताल लाया गया। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और दोनो शवो का पोस्टमार्टम करवाया ।