Zero Mile Overbridge: उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल ओवरब्रिज स्थित यूनिवर्सिटी के समीप अज्ञात वाहन ने गुरुवार की रात बाइक सवार तीन दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी।
- हाइलाइट्स: Zero Mile Overbridge
- इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
- जख्मियों का शहर के जीरो माइल स्थित अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
- उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल ओवरब्रिज स्थित यूनिवर्सिटी के समीप गुरुवार की रात घटी घटना
आरा: उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल ओवरब्रिज स्थित यूनिवर्सिटी के समीप अज्ञात वाहन ने गुरुवार की रात बाइक सवार तीन दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि बाइक पर बैठे दो दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनका इलाज जीरो माइल स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरनही गांव निवासी लाल बाबू सिंह का 28 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार है। वह बुधवार को ही मध्यप्रदेश के भोपाल से कॉम्पिटेटिव परीक्षा देकर गांव आया था। वह पटना में रहकर तैयारी करता था। जबकि जख्मी में उसी गांव के निवासी उसके दो दोस्त शामिल है।
बताया जाता है कि गुरुवार को अनुज अपने दो दोस्तों के साथ बाइक द्वारा आरा आया था। गुरुवार की रात जब तीनो वापस गांव लौट रहे थे। उसी दौरान जीरो माइल ओवरब्रिज स्थित यूनिवर्सिटी के समीप अज्ञात वाहन ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके दो दोस्तों का इलाज जीरो माइल अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में छोटा था। उसके पिता जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इसाढ़ी बाजार स्थित चिमनी भट्ठा पर काम करते है। मृतक के परिवार में मां संध्या देवी, एक भाई अमित एवं एक बहन अर्चना है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। मृतक की मां संध्या देवी हम परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पढ़ें : आरा के उदवंतनगर में 14 वर्षो से नाजिर के हिसाब में दो करोड़ रुपए गड़बड़