Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यसदर अस्पताल का आदर्श टिकाकरण केंद्र दो साल में ही हुआ जर्जर...

सदर अस्पताल का आदर्श टिकाकरण केंद्र दो साल में ही हुआ जर्जर व बदहाल

Adarsh Vaccination Center Ara: 20 जुलाई को ही सूबे डिप्टी सीएम सह जिला प्रभारी मंत्री तेजस्वी यादव ने आदर्श विकास केंद्र के बगल में बने न्यू मॉडल सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड का उद्घाटन किया था। उसके दो दिन बाद ही दो साल पहले बना आदर्श टिका केंद्र का सेलिंग छत जर्जर होकर लटक गया।

  • हाइलाइट
    • आरा सदर अस्पताल परिसर के इमरजेंसी स्थित आदर्श टिकाकरण केंद्र की घटी घटना
    • आदर्श टीकाकरण केंद्र का सीलिंग छत टूट कर लटका बाल-बाल बची स्वास्थ्य कर्मी

Adarsh Vaccination Center Ara आरा: बिहार का आईएसओ से मान्यता प्राप्त आरा का सदर अस्पताल अपने कारनामो को लेकर हमेशा प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की सुर्खियों में बना रहता है। ताजा मामला सदर अस्पताल परिसर के इमरजेंसी स्थित आदर्श टीकाकरण केंद्र की है। जहां शनिवार की शाम आदर्श टीकाकरण केंद्र का सीलिंग छत पूरी तरह जर्जर होकर बदहाल अवस्था में लटक गया। सीलिंग छत के लटकते ही उसमें बैठी महिला स्वास्थ्य कर्मी एवं टीका दिलवाने आए महिलाओं के बीच हड़कंप मच गई। सभी लोग अपनी जान बचाकर फौरन कमरे से बाहर निकल गए। लेकिन अभी तक इसे लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

आपको बता दें कि दो साल पूर्व ही लाखों की लागत से बना सदर अस्पताल का आदर्श टीका केंद्र आज जर्जर एवं बदहाल अवस्था में दिख रहा है। अभी चार दिन पहले 20 जुलाई को ही सूबे डिप्टी सीएम सह जिला प्रभारी मंत्री तेजस्वी यादव ने आदर्श विकास केंद्र के बगल में बने न्यू मॉडल सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड का उद्घाटन किया था। उसके दो दिन बाद ही दो साल पहले बना आदर्श टिका केंद्र का सेलिंग छत जर्जर होकर लटक गया। जिसके कारण टीका केंद्र में काम करने वाली महिला स्वास्थ्य कर्मी व टीका दिलवाने आई गर्भवती महिला,शिशु एवं उनके परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इतनी भीषण गर्मी में स्वास्थ्य कर्मियों को बरामदे में टीका देना पड़ रहा है।

वहीं केंद्र में ऑन ड्यूटी महिला स्वास्थ्य कर्मी कुमारी प्रतिमा ने बताया कि शनिवार की शाम करीब साढ़े बजे अचानक इसका (Adarsh Vaccination Center Ara) सेलिंग छत टूट कर लटक गया। उन्होंने बताया कि बच्चों को टीका देने में हमें काफी परेशानी हो रही है। जिसके कारण हम लोग बरामदे में बच्चों को टीका दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि यह आदर्श टीका केंद्र दो साल पहले ही बना था। इसकी जानकारी उनके द्वारा अस्पताल प्रबंधक को भी दे दी गई है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular