Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराइमरजेंसी कॉल कर डिलीवरी कराने निकली प्राइवेट नर्स की संदिग्ध स्थिति में...

इमरजेंसी कॉल कर डिलीवरी कराने निकली प्राइवेट नर्स की संदिग्ध स्थिति में मौत

Nurse Rekha devi : मृतका मूल रूप से तीयर थाना क्षेत्र के उत्तरदहां गांव निवासी अरविंद कुमार की 39 वर्षीया पत्नी रेखा देवी है।

Nurse Rekha devi : मृतका मूल रूप से तीयर थाना क्षेत्र के उत्तरदहां गांव निवासी अरविंद कुमार की 39 वर्षीया पत्नी रेखा देवी है। वह शहर के जज कोठी मोड़ स्थित एक हॉस्पिटल में नर्स का काम करती थी

  • हाइलाइट :- Nurse Rekha Devi
    • टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी मठिया स्थित हनुमान मंदिर के समीप शुक्रवार सुबह की घटना
    • परिजनों द्वारा महावीर टोला स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के संचालक पर हत्या करने की जताई जा रही आशंका
    • बेटा बोला: प्राइवेट हॉस्पिटल की ओर से इमरजेंसी कॉल पर डिलीवरी कराने निकली थी मां
    • शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मौत के कारणों की छानबीन में जुटी पुलिस जता रही हार्ट अटैक की आशंका

खबरे आपकी: आरा टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी मठिया के समीप शुक्रवार की सुबह एक प्राइवेट नर्स की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। वह महावीर टोला स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल की कॉल पर इमरजेंसी डिलीवरी कराने के लिए घर से निकली थी। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मृतका मूल रूप से तीयर थाना क्षेत्र के उत्तरदहां गांव निवासी अरविंद कुमार की 39 वर्षीया पत्नी रेखा देवी है। वह शहर के जज कोठी मोड़ स्थित एक हॉस्पिटल में नर्स (Nurse) का काम करती थी और नवादा मोहल्ले में किराए के मकान में रहती थी। परिजनों की ओर से महावीर टोला स्थित प्राइवेट अस्पताल के संचालक पर उन्हें मारने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस हार्ट अटैक की आशंका जता रही है।

Republic Day
Republic Day

इधर, घटना की सूचना मिलने पर एएसपी परिचय कुमार, थानाध्यक्ष देवराज राय एवं अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बेटे अनूप ने बताया कि गुरुवार की रात करीब आठ महावीर टोला स्थित निजी अस्पताल के संचालक की ओर से फोन कर इमरजेंसी डिलीवरी केस के लिए उसकी मां को अपने क्लीनिक में बुलाया गया था। तब उसने अपनी मां को बाइक से पहुंचाने आया था। शुक्रवार की सुबह करीब पौने सात बजे अस्पताल के संचालक द्वारा फोन कर उसे बताया गया कि उसकी मां की तबीयत खराब है और सदर अस्पताल में भर्ती है। वह सदर अस्पताल पहुंचा तो, देखा कि उसकी मां मृत अवस्था में पड़ी है। उसके बाद संचालक की ओर से पहले उसकी मां को बाइपास रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टर नहीं होने पर धनुपरा स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों द्वारा उसकी मां को मृत घोषित कर दिया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

अनूप के अनुसार उसने हॉस्पिटल के संचालक से अपनी मां के बारे में पूछा, तो बताया गया कि वह अस्पताल से सुबह करीब चार बजे निकल गई थी। वह सुबह मॉर्निंग वॉक पर गये थे, तो देखा कि उसकी मां बड़ी मठिया स्थित हनुमान मंदिर के पास गिरी है। उसके बाद उनके द्वारा रिक्शा से सदर अस्पताल लेकर जाया गया। अनूप की मानें तो अस्पताल संचालक द्वारा पहले बताया गया कि उसकी मां का मोबाइल गुम हो गया है। बाद में बताया गया कि वह अस्पताल में भर्ती हैं। अनूप का आरोप है कि उसकी मां उनके मोबाइल का कॉल डिटेल डिलीट कर दिया गया है। ऐसे में अनूप कुमार की ओर से हॉस्पिटल संचालक पर मां की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।

इधर, एएसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अब तक की जांच में पता चला है कि रेखा देवी नामक महिला किसी अस्पताल में नर्स (Nurse) का काम करती थी। गुरुवार रात किसी दूसरे अस्पताल में उन्हें डिलीवरी कराने के लिए बुलाया गया था। वापस आने के क्रम में उनकी तबीयत बिगड़ गई। उसके बाद अस्पताल के स्टाफ द्वारा इन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां उनकी मौत हो गई। शुरुआती जांच में डॉक्टरों की ओर से हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही जा रही है। हालांकि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। रिपोर्ट में जो भी साक्ष्य आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular