Saturday, April 20, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा जंक्शन: नवनिर्मित स्टेशन भवन व् प्लेटफाॅर्म संख्या-4 का शुभारंभ

आरा जंक्शन: नवनिर्मित स्टेशन भवन व् प्लेटफाॅर्म संख्या-4 का शुभारंभ

Ara Junction:केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह ने नवनिर्मित स्टेशन भवन का किया उद्घाटन

नवनिर्मित प्लेटफाॅर्म संख्या-4 से गाङी के परिचालन का किया गया शुभारंभ

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

खबरे आपकी आरा। भारतीय रेलवे के सर्वांगीण विकास के क्रम में रेलवे का तेज गति से आधुनिकीकरण एवं नवीनीकरण किया जा रहा है, जिससे लोगों को अच्छी से अच्छी सुविधा मिल सके। इसी क्रम में रविवार को पूर्व मध्य रेल, दानापुर मंडल के आरा जंक्शन स्टेशन के दक्षिण छोर पर नवनिर्मित स्टेशन भवन का उद्धाटन एवं नवनिर्मित प्लेटफॉर्म नम्बर चार से गाङी के परिचालन का शुभारम्भ केन्द्रीय उर्जा मंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह एवं बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत दानापुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने किया। इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह द्वारा भी उपस्थित जनसमुह को सम्बोधित किया गया, जिसमें उन्होंने आरा स्टेशन परिसर में किये गए कार्यों की प्रशंसा की।

Ara Junction:आरा एवं आस पास के क्षेत्रों के लोगों को ट्रेन पकड़ने में होगी सहूलियत

आरा जंक्शन पर 32.42 करोड़ की लागत से बनाई गई स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म (लंबाई 577 मीटर) साथ ही साथ एक वाशिंग पिट में दो स्टैब्लिंग लाईन का निर्माण कराया गया है। इस प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए शेड भी लगाए गए हैं तथा भवन के प्रथम तल वीआईपी रूम, महिला एवं पुरूष यात्रियों के लिए अलग-अलग प्रतिक्षालय के साथ साथ टिकट काउन्टर एवं विडियो काॅन्फ्रेन्सिग पुछताछ काउन्टर भी बनाए गये हैं। यात्री शेड में पंखे लाईट एवं पीने के पानी के लिए कई नल भी लगाए गए हैं। स्टेशन भवन के फर्श में टाइल्स लगाए गए हैं।

आरा स्टेशन यार्ड में एक नई रेलवे लाइन तथा एक एडिशनल लूप लाईन भी बनाई गई है। इसके बन जाने से आरा जंक्शन पर ट्रेनों का सुगम परिचालन में तीव्रता आएगी और आरा शहर एवं आस पास के क्षेत्रों के लोगों को ट्रेन पकड़ने में काफी सहूलियत होगी। अब तक आरा जंक्शन पर आने जाने के लिए यात्री उत्तर के दिशा द्वार का उपयोग करते थे मगर अब जब दक्षिण के तरफ भवन एवं प्रवेश द्वारा बन जाने तथा कार्यरत हो जाने से यात्रियों को कठिनाई नहीं होगी।

बिहार के गौरवशाली इतिहास को दर्शाता पेंटिंग

आरा स्टेशन सौंदर्यीकरण के क्रम में पटना जंक्शन एवं पाटलिपुत्रा जंक्शन के तर्ज पर निर्मित आरा स्टेशन के मुख्य भवन पर बने फैकाड जो कि स्वतंत्रता सग्राम के महानायक बाबू वीरकुंवर सिंह जी के शौर्य को दर्शाती हुई, का निर्माण किया जा चुका है। वहीं नवनिर्मित स्टेशन भवन के मुख्य द्वार के अंदर दोनों तरफ दीवार पर कई तरह के पेंटिंग भी कराए गए हैं, जो कि बिहार के गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है।

आधुनिकीकरण के क्रम में Ara Junction पर नया 123 रूट की क्षमता वाले अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिगनल सिस्टम का भी विगत माह में ही स्थापना किया गया है। जिससे आरा स्टेशन होकर गुजरनेवाली ट्रेन का परिचालन सुगम तथा सुचारू होगा। साथ ही साथ संरक्षा में भी बढ़ोतरी होगी। साथ ही समय की भी बचत होगी। स्टेशन पर स्थापित किया गया अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम समग्र रूप में दानापुर मंडल में रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि के साथ ट्रेन की आवृति और गति दोनों में इजाफा होगा। सुरक्षा की दृष्टि से पुरे स्टेशन पर 42 हाई रिजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं। आयोजित कार्यक्रम में दानापुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एवं रेल कर्मचारी उपस्थित रहें।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!