Friday, December 8, 2023
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरPMAY की दुसरी किस्त: आरा मेयर ने प्रति लाभार्थी को दिया गया...

PMAY की दुसरी किस्त: आरा मेयर ने प्रति लाभार्थी को दिया गया 1 लाख रुपये

PMAY Ara: आरा नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6, 14, 24, 31, 33, 34, 43, 44 के 117 लाभार्थियों को दूसरी किस्त का प्रति एक लाख रुपए मिला।

  • हाइलाइट
    • सबका साथ सबका विकास के सपने हो रहे हैं साकार-इंदु देवी
    • आरा नगर निगम के अंतर्गत 117 लाभार्थियों को प्रदान की गई दूसरी किस्त

PMAY Ara: आरा नगर निगम की मेयर इंदु देवी ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) आरा नगर निगम के अंतर्गत 117 लाभार्थियों को दूसरी किस्त का प्रति लाभार्थी 1 लाख रुपये प्रदान किया गया। आरा नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6, 14, 24, 31, 33, 34, 43, 44 के 117 लाभार्थियों को दूसरी किस्त का प्रति एक लाख रुपए मिला। इस अवसर पर उप महापौर पुनम देवी नगर आयुक्त निरोज कुमार भगत मुख्य रूप से उपस्थित थें।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

इस अवसर पर मेयर इंदू देवी ने कहा की लंबे इंतजार के बाद मेरे अथक प्रयास के बाद पहली बार मेरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना का दूसरी किस्त लाभार्थियों को दिया गया। वे लोग लगातार मुझसे मिलकर अपनी घर नही होने की बात बता रहे थें। मुझे बहुत दु:ख हो रहा था की शहरी गरीब परिवार अपने बच्चों के साथ जाड़ा, गर्मी और बरसात में अर्धनिर्मित घर में रहते हैं। आज दूसरे किस्त जिसमे लाभुक को एक लाख रूपये सीधे खाते में दिया गया, जिससे वे अपने घर की ढ़लाई करा कर चेन की नींद सो सकते हैं। तीसरी और चौथी किस्त का भी प्रयास होगा की शीघ्र मिले, ताकि सबको अपना अच्छा मकान का सपना साकार हो सकेगा।

नगर आयुक्त निरोज कुमार भगत ने कहा की हमलोग प्रयासरत हैं की गरीबो का अपना पक्का का मकान हो। पहली किस्त में पचास हजार प्रति लाभार्थी दिया गया था। वही उप महापौर पुनम देवी ने कहा की सबका अच्छा घर बने समय से बने और अपने परिवार के साथ सुख-चैन से रहे यही कामना हैं। हमलोग सार्थक कार्य के लिए कटिबद्ध हैं।

@khabreapki
@khabreapki

संचालन एमआईएस एक्सपर्ट सुधा मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन सिविल इंजीनियर विकास कुमार ने किया। अवसर पर वार्ड पार्षद मालती देवी, कौशर जहां, किरण देवी, गुलशन खातुन, लाल परी, रंजीत कुमार सिंह, चंदा देवी, मोहित, शमीम अख्तर, प्रयाग यादव, आशा देवी, अनिल कुमार श्री कांत, प्रभावती देवी सहित निगम कर्मी उपस्थित थें।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
Journalist
- Advertisment -

Most Popular