Wednesday, November 29, 2023
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरगंगा के जलस्‍तर को देखकर भोजपुर के तटवर्ती इलाकों में लोगों की...

गंगा के जलस्‍तर को देखकर भोजपुर के तटवर्ती इलाकों में लोगों की चिंता बढ़ी

Bhojpur flood आरा: गंगा नदी के जलस्तर में बढोत्तरी का क्रम अनवरत जारी है। भोजपुर में गंगा नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटे के दौरान 1.11 प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। 4 जुलाई से 25 जुलाई तक नदी 5.20 मीटर बढ़ चुकी है। इससे बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है।

हालांकि, नदी अभी खतरे के निशान से 2 मीटर 78 सेंटीमीटर नीचे है। गंगा नदी का जलस्तर 50.02 मीटर था और सोमवार को बढ़कर 50.32 मीटर तक पहुंच गया है।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

गंगा नदी और सोन नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। 35–35 सेमी बढ़ते हुए गंगा बड़हरा में 50.32 पर बह रही है, जबकि सोन कोईलवर में 49.04 मीटर पर है।

@khabreapki
@khabreapki

Bhojpur flood:अगर पानी बढ़ने की रफ्तार ऐसे ही रही तो बुधवार से गांव के बधार में फसलें पानी में डूबने लगेगी। गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर को देख कर तटवर्ती इलाकों में ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है ।

Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp
Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp
- Advertisment -

Most Popular