Wednesday, February 5, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराजुआ के अड्डे पर पुलिस का छापा, दस गिरफ्तार

जुआ के अड्डे पर पुलिस का छापा, दस गिरफ्तार

आरा शहर के महादेवा रोड बिस्किट गली में मंगलवार को टाउन थाना पुलिस द्वारा जुआ के अड्डे पर छापेमारी की गई।

Ara Nagar Police : आरा शहर के महादेवा रोड बिस्किट गली में मंगलवार को टाउन थाना पुलिस द्वारा जुआ के अड्डे पर छापेमारी की गई। इस दौरान जुआ खेलते व खेलाते दस लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

  • हाइलाइट्स : Ara Nagar Police
    • 97 हजार नगद, 6 मोबाइल, 5 कैलकुलेटर, 2 बोर्ड, 1 स्टेपलर,10 रसीद की गड्डी बरामद
    • पुलिस की कार्रवाई से चोरी छिपे जुआ और सट्टा चलाने वाले धंधेबाजों में मचा हड़कंप

Ara Nagar Police : आरा शहर के महादेवा रोड बिस्किट गली में मंगलवार को टाउन थाना पुलिस द्वारा जुआ के अड्डे पर छापेमारी की गई। इस दौरान जुआ खेलते व खेलाते दस लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 97 हजार नगद, 6 मोबाइल , 5 कैलकुलेटर ,2 बोर्ड, 1 स्टेपलर,10 रसीद की गड्डी, दो काॅपी बरामद किया।

इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर दी। गिरफ्तार लोगो में टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड मिश्र टोला निवासी आशीष कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू, धर्मन चौक निवासी अभय कुमार, महादेव बिस्किट गली निवासी मनीष कुमार, ताहा उर्फ प्रिंस, धरहरा हनुमान टोला निवासी पिंटू प्रसाद, गोला मोहल्ला निवासी अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ बिट्टू पांडेय, महादेवा बड़ी मठिया निवासी अमित कुमार, मझौवां निवासी प्रिंस कुमार, बिंद टोली निवासी हीरालाल प्रसाद एवं महादेवा रोड निवासी विष्णु कुमार शामिल है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

एसपी ने बताया कि मंगलवार को टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के महादेवा रोड बिस्कुट गली में जुआ के अड्डे पर छापेमारी की। इस दौरान जुआ खेलते और खेलवाते 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की कार्रवाई से चोरी छिपे जुआ और सट्टा चलाने वाले धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।

- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular