Thursday, July 17, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरतरारीट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई, चालक की मौत

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई, चालक की मौत

तरारी थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में सोमवार की दोपहर घटी घटना

Gangti village: भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में सोमवार की दोपहर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में चालक की मौत हो गई।

  • हाइलाइट्स:Gangti village
    • इलाज के लिए पीरो पीएचसी लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
    • तरारी थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में सोमवार की दोपहर घटी घटना

आरा/तरारी: भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में सोमवार की दोपहर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में चालक की मौत हो गई। इलाज के लिए पीरो पीएचसी ले जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।

जानकारी के अनुसार मृतक सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी जमुना मुसहर का 35 वर्षीय पुत्र नपत मुसहर है। वह पेशे से ट्रैक्टर चालक था।

इधर, मृतक के भाई चवन्नी मुसहर ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह ट्रैक्टर लेकर गंगटी गांव में जा रहा था। उसी दौरान गंगटी गांव में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे चकमा दे दिया। जिसके कारण उसकी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा था तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular