Thursday, July 17, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरवाहन चेकिंग के दौरान दारोगा से मारपीट, जबरन जब्त बाइक ले भागे...

वाहन चेकिंग के दौरान दारोगा से मारपीट, जबरन जब्त बाइक ले भागे असामाजिक तत्व

गजराजगंज ओपी क्षेत्र के मोलनाचक गांव के समीप की रविवार की शाम की घटना

  • Molnachak: भोजपुर के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के मोलनाचक गांव के समीप रविवार की शाम असामाजिक तत्व वाहन चेकिंग कर रही पुलिस से भिड़ गए।

    हाइलाइट्स: Molnachak
    • गजराजगंज ओपी क्षेत्र के मोलनाचक गांव के समीप की रविवार की शाम की घटना
    • बिना कागजात और हेलमेट के बाइक चलाने से मना करने पर भड़के बदमाशों ने की मारपीट
    • मारपीट और रोड़ेबाजी में दारोगा की अंगुली फटी, सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
    • वारदात के बाद आरोपित फरार, धरपकड़ में जुटी पुलिस लगातार कर रही छापेमारी

आरा, बिहार। भोजपुर के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के मोलनाचक गांव के समीप रविवार की शाम असामाजिक तत्व वाहन चेकिंग कर रही पुलिस से भिड़ गए। दारोगा के साथ मारपीट की गयी और बिना कागजात की जब्त बाइक भी जबरन ले भागे। इधर, मारपीट और रोड़ेबाजी में दारोगा रुपेश कुमार की एक अंगुली फट गयी। इस मामले में दारोगा रुपेश कुमार के बयान पर मोलनाचक और पकड़ियावर गांव के सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

इनमें मोलनाचक गांव निवासी श्री निवास यादव के पुत्र शिव शंकर यादव, रविशंकर यादव, प्रेमशंकर यादव, ओमप्रकाश यादव, पुत्री गीता देवी, पत्नी लक्ष्मीणा देवी और पकड़ियावर गांव निवासी राजीव कुमार शामिल हैं। घटना के बाद से सभी आरोपित घर से फरार हो गये हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

पढ़ें: भोजपुर में पेड़ से लटका मिला किसान का शव, सनसनी

प्राथमिकी के अनुसार दारोगा रुपेश कुमार पुलिस बल के साथ रविवार की शाम करीब आठ बजे मोलनाचक गांव जाने वाली सड़क पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी उजले रंग की एक अपाची बाइक से बिना हेलमेट पहने दो युवक पहुंचे। जांच में पता चला कि उनके पास बाइक की कागजात नहीं है। उस पर पुलिस ने बाइक जब्त कर ली। तभी दोनों दारोगा से उलझ गए और बदतमीजी करने लगे।

उसी दौरान दोनों लड़कों द्वारा फोन कर घर के अन्य लोगों को भी बुला लिया गया और लाठी डंडों से मारपीट की जाने लगी। ईंट-पत्थर भी चलाये जाने लगे। उसमें दारोगा रुपेश कुमार की एक अंगुली फट गयी। उसी बीच दोनों लड़के जब्त बाइक और पुलिस की गाड़ी की चाबी छीन कर भाग निकले।

इधर, थानाध्यक्ष हरी प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस मामले में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही। सभी घर से फरार हैं। इधर, पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी नहीं होने पर सभी आरोपितों के खिलाफ कुर्की की भी कार्रवाई की जायेगी।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular