Friday, February 7, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराआरा शहर के रामलीला मैदान से होर्डिंग फाड़ने की घृणित कार्य की...

आरा शहर के रामलीला मैदान से होर्डिंग फाड़ने की घृणित कार्य की निंदा

नगर रामलीला समिति ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सह रामनवमी शोभा यात्रा समिति के महासचिव शंभू चौरसिया ने रामलीला मैदान में भगवान राम, माता सीता व वीर हनुमान का फोटो युक्त लगाए गए होर्डिंग को असमाजिक तत्वों द्वारा फाड़ने की निंदा की।

Ara Ramlila – Hoardings: नगर रामलीला समिति ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सह रामनवमी शोभा यात्रा समिति के महासचिव शंभू चौरसिया ने रामलीला मैदान में भगवान राम, माता सीता व वीर हनुमान का फोटो युक्त लगाए गए होर्डिंग को असमाजिक तत्वों द्वारा फाड़ने की निंदा की।

  • हाइलाइट : Ara Ramlila – Hoardings
    • रामलीला मैदान में अयोध्या नगरी के संत करेंगे राम कथा
    • रामलीला व अन्य कार्यक्रम के लिए बाजार में नही भेजी जाएगी रसीद
    • नगर रामलीला समिति ट्रस्ट का बैंक अकाउंट नंबर एवं क्यू आर कोड किया जाएगा सार्वजनिक
    • नगर रामलीला समिति ट्रस्ट की बैठक में ट्रस्टियों ने लिया निर्णय

आरा: नगर रामलीला समिति ट्रस्ट की बैठक सोमवार की शाम स्थानीय संभावना स्कूल के जुबली हॉल में हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर रामलीला समिति ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने की। बैठक में शारदीय नवरात्र के अवसर पर 18 दिवसीय रामलीला व विजयदशमी के दिन रावण वध की तैयारी समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि नगर रामलीला समिति के ट्रस्टियों ने यह तय किया है कि इस बार रामलीला और सभी तरह के कार्यक्रम के लिए किसी तरह की रसीद बाजार में नही भेजी जाएगी। समिति के ट्रस्टी, कार्यकारिणी सदस्य अपनी ओर से सहयोग राशि एकत्रित कर कार्यक्रम को संपन्न करेंगे। विश्वकर्मा पूजा के बाद पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं कार्यकर्ताओं के लिए नगर रामलीला समिति ट्रस्ट का बैंक अकाउंट नंबर एवं क्यू आर कोड सार्वजनिक किया जाएगा, जिस पर लोग डिजिटल ट्रांजक्शन के माध्यम से सहयोग करेंगे। इससे पैसे के लेने-देन में पुरी पारदर्शिता बनी रहेगी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

सचिव विष्णु शंकर ने कहा कि 18 दिवसीय रामलीला के दौरान रामलीला मैदान में ही राम कथा का आयोजन किया जाएगा। अयोध्या नगरी के प्रख्यात संत द्वारा संध्या 4 बजे से 6 तक राम कथा का वाचन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी जोर-जोर से चल रही है। नवरात्र के मौके पर नगरवासियों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के कथा से बहुत कुछ जानने और जीवन में आत्मसात करने का अवसर प्राप्त होगा।

नगर रामलीला समिति ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सह रामनवमी शोभा यात्रा समिति के महासचिव शंभू चौरसिया ने रामलीला मैदान में भगवान राम, माता सीता व वीर हनुमान का फोटो युक्त लगाए गए होर्डिंग को असमाजिक तत्वों द्वारा फाड़ने की निंदा की। उन्होंने कहा कि भगवान राम व माता सीता की फोटो युक्त होर्डिंग फाड़ने एवं बांस-बल्लो को तोडने से सनातन धर्मावलंबियों की भावना आहत हुई है। कई लोगो ने इस घृणित कार्य की निन्दा की है। बैठक में ट्रस्टी उपस्थित रहें।

- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular