Two criminals shot: आरा तनिष्क शोरूम जेवर लुट कांड में शामिल दो अपराधी पुलिस के साथ मुठभेड़ में जख्मी हो गये। दोनो अपराधियों को दो-दो गोली लगी है।
- हाइलाइट्स: two criminals shot
- दोनों अपराधियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा लाया गया
आरा: तनिष्क शोरूम जेवर लुट कांड में शामिल दो अपराधी पुलिस के साथ मुठभेड़ में जख्मी हो गये। दोनो अपराधियों को दो-दो गोली लगी है। इसमें सारण जिले केसपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी कुणाल कुमार को दो गोली बायां पैर में लगी है। दोनो गोली आर पार हो गया है।
वही सारण जिले के दिधवारा निवासी विशाल कुमार को एक गोली दाएं कमर पर बांए साइड एवं दुसरी गोली दांए साइड जांघ में लगा है। विशाल के पैर में लगी दोनो गोली फंसा हुआ है। दोनों अपराधियों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया। इसके बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा लाया गया।