Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़शादी की खरीदारी करने दिल्ली गये थे माता-पिता, घर में स्नातक के...

शादी की खरीदारी करने दिल्ली गये थे माता-पिता, घर में स्नातक के छात्र की संदिग्ध मौत

Nala Mod Ara: आरा टाउन थाना क्षेत्र के नाला मोड़ मोहल्ला निवासी दिलीप सिंह का 22 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार था। वह बीए पार्ट वन का छात्र था।

  • हाइलाइट :-
    • टाउन थाना क्षेत्र के नाला मोड मोहल्ले की मंगलवार की रात की घटना
    • इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में तोड़ा था

Nala Mod Ara आरा टाउन थाना क्षेत्र के नाला मोड़ मोहल्ले में मंगलवार की रात स्नातक के एक छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक नाला मोड़ मोहल्ला निवासी दिलीप सिंह का 22 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार था। वह बीए पार्ट वन का छात्र था।

BK

परिजनों ने बताया कि उनके घर में शादी है। उसे लेकर उसके माता-पिता मार्केटिंग करने दिल्ली गये थे। घर में शुभम और उसका छोटा भाई अंश था। इस बीच मंगलवार की रात उसकी तबीयत अचानक काफी बिगड़ गई। उसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा देखकर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

सूचना मिलने पर टाउन थाना पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हालांकि मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस के अनुसार युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।

बताया जा रहा है कि छात्र अपने दो भाई और दो बहनों में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां शोभा देवी, बहन चांदनी, मिसी और भाई अंश है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular