Thursday, May 9, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरसारीपुर बालू घाट कार्यालय से रुपये लूट ले गए हथियार बंद अपराधी

सारीपुर बालू घाट कार्यालय से रुपये लूट ले गए हथियार बंद अपराधी

भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के सारीपुर बालू घाट कार्यालय में हथियार बंद अपराधियों ने गुरुवार की देर रात पिस्टल भिड़ा कर वहां मौजूद कर्मियों से करीब 7 लाख नकद रुपये लूट ले गए।

Saripur Balu Ghat office: भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के सारीपुर बालू घाट कार्यालय में हथियार बंद अपराधियों ने गुरुवार की देर रात पिस्टल भिड़ा कर वहां मौजूद कर्मियों से करीब 7 लाख नकद रुपये लूट ले गए।

  • हाइलाइट :- Saripur Balu Ghat office
    • चांदी और संदेश थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की
    • सीसीटीवी फुटेज में भी पिस्टल लिए नजर आ रहे है अपराधी

आरा/संदेश: भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के सारीपुर बालू घाट कार्यालय में हथियार बंद अपराधियों ने गुरुवार की देर रात पिस्टल भिड़ा कर वहां मौजूद कर्मियों से करीब 7 लाख नकद रुपये लूट ले गए। इस दौरान अपराधियों ने एक कर्मी को चाकू मार कर जख्मी कर दिया। इस दौरान बाहर खड़े एक ट्रक चालक के पास से मोबाइल और चेन भी छीन लिए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही चांदी और संदेश थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की। अपराधी चार की संख्या में थे। सीसीटीवी फुटेज में भी पिस्टल लिए नजर आ रहे है। जिसके आधार पर उन्हें चिह्नित किया जा रहा है।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

दो हफ्ते में दूसरी घटना
इधर, जख्मी कर्मी के बयान पर शुक्रवार की देर शाम संदेश थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बता दें कि पिछले दो हफ्ते के अंदर इस बालू घाट पर लूट की यह दूसरी घटना है। संदेश थाने के सारीपुर के घाट संख्या नौ के ई पॉइंट पर गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि करीब बजे 12 बजे कर्मी घाट के कार्यालय का दरवाजा बंद कर काउंटर पर बैठे थे तभी कुछ लोगों ने कार्यालय का दरवाजा खुलवाया कि उन्हें टोकन कटवाना है। कर्मियों ने जैसे ही दरवाजा खोला चार की संख्या में अपराधी अंदर घुस गए।अंदर घुसते ही अपराधियों ने कर्मियों पर पिस्तौल तान दिया और पैसे की डिमांड कर शुरू दी। कर्मियों ने जब इससे अनभिज्ञता जाहिर की तो अपराधियों में से एक ने मारपीट करते हुए एक कर्मी को चाकू मार कर घायल कर दिया।

अपराधी मांग रहे थे कैश अलमारी की चाबी
अपराधी बार बार कैश वाले अलमारी की चाबी की मांग कर रहे थे। इस दौरान अपराधी कार्यालय में रखे तकरीबन 7 लाख रुपये लूट कर ले गए। जाते जाते अपराधियो ने कार्यालय का ताला बाहर से बन्द कर दिया। घटना के बाद कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही संदेश, कोईलवर और चांदी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश की।

बाकी अपराधी बाहर की कर रहे थे रेकी
श्री कमला ऑटोमोबाइल के जख्मी कर्मी और सारण के आमी निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि 12 बजे रात के करीब में तकरीबन सात अपराधी घाट पर लूटपाट के इरादे से आए थे, जिनमें से 4 अपराधी अंदर घुसकर तकरीबन 7 लाख रुपये लूट कर ले गए। लूटपाट के दौरान बाकी अपराधी बाहर रेकी कर रहे थे। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने पेट मे चाकू मार दिया। इधर घटना के बाद जख्मी कर्मी धर्मेंद्र ने संदेश थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

13 अप्रैल को भी बालू घाट कार्यालय से लूटे थे चार
बीते 13 अप्रैल को भी अपराधियों ने इसी घाट पर लूट की घटना को अंजाम देते हुए चार लाख रुपये लूट लिए थे।अभी पिछले घटना में ही पुलिस के हाथ खाली थे तबतक उसी घाट पर लूट की दूसरी घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।

सीसीटीवी फुटेज में मुंह पर गमछा बांधे पर और पिस्टल लिए नजर आ रहे बदमाश
बालू घाट कार्यालय में हुई लूटपाट के दौरान जो सीसीटीवी फुटेज मिला है उसमें चार नकाबपोश अपराधी मुंह पर काला व पीला रंग का गमछा बांधे और हाथ में पिस्टल लिए नजर आ रहे है। कालर पकड़कर कर्मियों के साथ मारपीट करते भी दिख रहे है। पुलिस फुटेज के आधार पर उन्हें चिह्नित करने में लगी है।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!