Tuesday, March 28, 2023
No menu items!
HomeUncategorizedमां व भाई को धमकाने वाला पिस्टल संग गिरफ्तार

मां व भाई को धमकाने वाला पिस्टल संग गिरफ्तार

बिहार।आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभीडुमरा गांव से पुलिस ने देसी पिस्‌टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह शोभी डुमरा गांव निवासी गुड्डू सिंह है। उस पर जमीन के विवाद अपनी मां व भाई को धमकाने का आरोप है। हथियार बरामदगी मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुये उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार गुड्‌डू गुरुवार को पिस्टल दिखा अपनी मां व भाई को धमका रहा था। इस पर घरवालों ने उसे पकड़ लिया और थाने को सूचना दी। उस आधार पर एएसआई जगनिवास शर्मा मौके पर पहुंचे और उसे पकड़ लिया।

- Advertisment -
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट (1)

Most Popular