कैमरामैन से लूटपाट करने में तीन बदमाश हथियार संग गिरफ्तार
बड़हरा थाना क्षेत्र के महुली बांध के समीप शुक्रवार की रात पकड़े गये तीनों बदमाश
लूट में इस्तेमाल बाइक, देसी कट्टा, एक गोली, सिजेरियन ब्लेड व दो मोबाइल बरामद
हत्या की साजिश करते तीनों को पुलिस टीम ने दबोचा, दो मौके से फरार
फरार दोनों अपराधियों की धरपकड़ को पुलिस कर रही छापेमारी
चोरी की बाइक से घटना को दिया गया था अंजाम, झलास से छुपा कर रखी गयी थी
29 मई की रात गोली मार कैमरामैन से की गयी थी पांच हजार की लूट
आरा।भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव पुल के पास लूटपाट के दौरान कैमरामैन को गोली मारने का पुलिस ने खुलासा कर दिया। कम उम्र के लड़कों को भाडे़ पर हायर कर चोरी की बाइक से घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लूटपाट में इस्तेमाल सहित दो बाइक, एक देसी कट्टा, एक गोली, एक सिजेरियन ब्लेड और दो मोबाइल भी बरामद किये गये हैं| तीनों बदमाशों को हत्या की साजिश करते शुक्रवार की रात महुदही बांध के समीप से गिरफ्तार किया गया। हालांकि इनके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे| गिरफ्तार बदमाशों में बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव निवासी भानू सिंह उर्फ भानू प्रताप सिंह, बिटू सिंह उर्फ मनराज सिंह और बहोरनपुर ओपी के चंदा गांव के विशाल सिंह शामिल हैं| तीनों ने लूट और कैमरामैन को गोली मारने की बात स्वीकार की है| एएसपी हिमांशु ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी| उन्होंने बताया कि 29 मई की रात बड़हरा के हाजीपुर पुल के समीप कैमरामैन से पांच हजार की लूट की गयी थी। कैमरामैन को गोली भी मार दी गयी थी| उसे लेकर एसपी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर उनके नेतृत्व में टीम बनी थी। अपराधियों की धरपकड़ में जुटी टीम को शुक्रवार की रात महुदही बांध के पास एक शख्स की हत्या करने के लिए
कुछ अपराधियों के जमा होने की सूचना मिली। उसके बाद टीम ने छापेमारी कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया| जबकि दो भागने में सफल रहे। तलाशी के दौरान उनके पास से कट्टा, गोली, बाइक, ब्लेड और मोबाइल बरामद किये गये। बाद में बदमाशों की निशानदेही पर झलास के नीचे छुपाकर रखी गयी लूट में इस्तेमाल बाइक बरामद की गयी। टीम में एएसपी के साथ बड़हरा थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश, दारोगा संतोष कुमार, एएसआई अफताब खान, सिपाही श्याम नंदन यादव और मोहन यादव शामिल थे|
बदमाशों पर तीन दिन से थी पुलिस की नजर, तकनीक व मानवीय इनपुट से पकड़े गये
टीम गठित होने के बाद से ही पुलिस अपराधियों की टोह में लगी थी| तकनीकी के साथ मानवीय इनपुट की भी मदद ली जा रही थी। अपराधियों को चिन्हित भी कर लिया गया था। इस बीच शुक्रवार की रात हत्या के उद्देश्य से अपराधियों के महुली बांध के समीप जमा होने की सूचना मिली और दबोच लिये गये| एएसपी हिमांशु ने बताया कि घटना के बाद से ही बदमाशों की पहचान और धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही थी| पहचान होने के बाद तीन-चार रोज पहले से इन नजर रखी जा रही थी। तभी शुक्रवार की रात मानवीय इनपुट के जरिये अपराधियों के महुली बांध के पास जमा होने की सूचना मिली। उसके आधार पर छापेमारी की गयी और तीन बदमाशों को दबोच लिया गया। जबकि पुलिस को देख दो भाग गये। दोनों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है। कहा कि लूट में इस्तेमाल बाइक के चोरी की होने की बात सामने आ रही है| उसकी जांच की जा रही है।