Saturday, July 27, 2024
No menu items!
HomeNewsरास्ट्रीय खबरेंपूर्व मध्य रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : आरा सहित 24 स्टेशनों...

पूर्व मध्य रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : आरा सहित 24 स्टेशनों पर ATVM मशीन

ATVM:रेलवे स्टेशनों पर लगाये गये स्मार्ट कार्ड आधारित स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन

एटीवीएम के जरिए काउंटर पर बिना लाईन में लगे अनारक्षित टिकट खरीद सकते हैं यात्री

एटीवीएम से टिकट लेने के लिए यात्रियों को पहले टिकट काउंटर से लेना होगा स्मार्ट कार्ड

एटीवीएम से कटाया जा सकता है प्लेटफॉर्म टिकट

बिहार/आरा खबरे आपकी  रेल यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने हेतु स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेन्डिग मशीन (ATVM) लगाये जा रहे हैं। इसी क्रम में पहले चरण में पूर्व मध्य रेल के ‘ए-1‘ एवं ‘ए‘ ग्रेड के 24 प्रमुख स्टेशनों पर 80 कार्ड आधारित एटीवीएम स्थापित किये गये हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया की एटीवीएम के जरिए रेल यात्री टिकट काउंटर पर बिना लाईन में लगे अनारक्षित टिकट खरीद कर यात्रा कर सकते हैं। एटीवीएम से प्लेटफॉर्म टिकट भी कटाया जा सकता है।

ATVM:रेलवे स्मार्ट कार्ड से होगा पैसे का भुगतान

ATVM

एटीवीएम (ATVM) से टिकट लेने के लिए यात्रियों को सबसे पहले रेलवे टिकट काउंटर से एक स्मार्ट कार्ड लेना होगा। स्मार्ट कार्ड एक बार लेने के बाद इसे कभी भी रिचार्ज कराया जा सकेगा। इस स्मार्ट कार्ड के जरिए ही टिकट के पैसे का भुगतान होता है। इनमें दानापुर मंडल के पटना जंक्शन पर 06, आरा बक्सर, दानापुर, राजेन्द्रनगर, पाटलिपुत्र स्टेशनों पर 03-03 मशीन सहित कुल 21 कार्ड आधारित एटीवीएम स्थापित किए गये हैं।

धनबाद स्टेशन पर चार जगह लगा एटीवीएम

इसी तरह धनबाद मंडल के धनबाद स्टेशन पर 04, डाल्टेनगंज एवं कोडरमा स्टेशनों पर 03-03 मशीन सहित कुल 10 कार्ड आधारित एटीवीएम (ATVM) लगाए गये हैं। पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एवं गया जंक्शन पर 04-04 तथा डेहरी ऑन सोन एवं सासाराम स्टेशनों पर 03-03 मशीन सहित कुल 14 कार्ड आधारित एटीवीएम लगाये गये हैं।

इसी तरह सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर 04, हाजीपुर, बरौनी एवं खगड़िया स्टेशनों पर 03-03 मशीन सहित कुल 13 एटीवीएम लगाए गये हैं। समस्तीपुर मंडल के दरभंगा स्टेशन पर 04, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, रक्सौल, सहरसा एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर 03-03 मशीन सहित कुल 22 एटीवीएम लगाए गये हैं।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Muharram - Jagdishpur
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Muharram - Jagdishpur - मोहर्रम के अवसर पर जगदीशपुर नगर पंचायत क्षेत्र में निकाली गई एक से बढ़कर एक ताजिया
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो

Most Popular