Monday, November 4, 2024
No menu items!
Homeखेलक्रिकेटवर्ल्ड कप के बेहतरीन भारतीय टीम को हराकर ऑस्ट्रेलिया बना विश्व विजेता

वर्ल्ड कप के बेहतरीन भारतीय टीम को हराकर ऑस्ट्रेलिया बना विश्व विजेता

Australia – world champion 2023: भारत को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया छठवीं बार विश्व चैंपियन बना है। भारतीय टीम खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 240 रन ही बना सकी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियान ने ट्रेविस हेड के शतक की बदौलत 43 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया है।

मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतकीय पारी खेलकर उनका बखूबी साथ दिया। भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की जीत पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने बधाई दी है।

Design 3 (2)
diwali

भारत की 2011 विश्व चैंपियन टीम के सदस्यों गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम की हौसलाअफजाई की। गंभीर ने लिखा, ”जैसा कि मैंने कहा है कि हम एक चैंपियन टीम हैं। तो सिर ऊंचा रखो लड़कों…ऑस्ट्रेलिया को बहुत-बहुत बधाई!” Australia – world champion 2023

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

सहवाग ने कहा, ”विश्व कप जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को बहुत-बहुत बधाई। फाइनल के दिन वे सर्वश्रेष्ठ टीम थे। ट्रेविस हेड बिल्कुल अविश्वसनीय था, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी था। ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल जीता और विश्व कप फाइनल में अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेली और मैच समाप्त किया।”

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

उन्होंने कहा, ”चोट के कारण विश्व कप के शुरुआती हिस्से में नहीं खेल पाने के बावजूद उन्हें टीम में रखने का ऑस्ट्रेलिया का निर्णय शानदार फैसला था। हमारे लड़कों ने पूरे टूर्नामेंट में जो प्रयास किया उसके लिए हम अपना सिर ऊंचा रख सकते हैं। उन्होंने पूरे विश्व कप में हमें खुशी के कई पल दिए लेकिन दुर्भाग्य से फाइनल में वे जीत की रेखा को पार नहीं कर पाए।”

माइकल वॉन ने ट्वीट करके लिखा, ”बहुत अच्छा ऑस्ट्रेलिया, एक बेहतरीन टीम के खिलाफ उनके घर में शानदार जीत। मेरे हिसाब से ये एक टीम की विश्व कप में सबसे शानदार जीत है। भारत में जीतना और ट्रॉफी हासिल करना सबसे मुश्किल काम है।”
इरफान पठान ने लिखा, ”वेल डन ऑस्ट्रेलिया, आप वास्तव में एक विश्व चैंपियन हैं। वापसी करते हुए एक बेहतरीन टीम को हराया।”

- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!