Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर पुलिस टीम पर हमला, अतिक्रमण हटाने के दौरान रोड़ेबाजी में महिला...

भोजपुर पुलिस टीम पर हमला, अतिक्रमण हटाने के दौरान रोड़ेबाजी में महिला सिपाही समेत दो घायल

Babhnauli encroachment: हवलदार राम बहादुर साहनी ने बताया कि वेलोग बभनौली गांव में अतिक्रमण में हटाने गए थे। अतिक्रमण हटाने के क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा अचानक हमला कर दिया गया। पहले जमकर लाठी-डंडे चलाये गये और उसके बाद रोड़ेबाजी की गयी। उसमें महिला सिपाही और वह घायल हो गए।

  • आरा में अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम पर हमला, रोड़ेबाजी में महिला सिपाही समेत दो घायल
  • मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव की मंगलवार की दोपहर की घटना
  • घायल सिपाहियों का् सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
  • पुलिस हमला करने वालों की गिरफ्तार में जुटी, हिरासत में लिए गए छह लोग

Bihar/Ara खबरे आपकी: आरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में मंगलवार की दोपहर अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला कर दिया गया। उस दौरान पुलिस पर जमकर रोड़ेबाजी की गयी। उसमें महिला सिपाही और हवलदार समेत दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। दोनों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में पुलिस लाइन में तैनात हवलदार राम बहादुर सहनी और सिपाही सरिता कुमारी है। राम बहादुर सहनी समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर गांव और सरिता कुमारी मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले हैं। पुलिस द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।

बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन के आदेश पर पुलिस टीम मंगलवार को मुफस्सिल थाने के बभनौली गांव में अतिक्रमण हटाने गयी थी। उसी दौरान ग्रामीणों नहमला कर दिया। हवलदार राम बहादुर साहनी ने बताया कि वेलोग बभनौली गांव में अतिक्रमण में (Babhnauli encroachment) हटाने गए थे। अतिक्रमण हटाने के क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा अचानक हमला कर दिया गया। पहले जमकर लाठी-डंडे चलाये गये और उसके बाद रोड़ेबाजी की गयी। उसमें महिला सिपाही और वह घायल हो गए। उसके बाद अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

इधर, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के अनुसार मंगलवार दोपहर पुलिस अतिक्रमण करने के लिए बभनौली गांव गयी थी। वहां के लोगों द्वारा पुलिस पर रोड़ीबाजी कर दी गयी। उसमें महिला सिपाही समेत दो जवान जख्मी हो गए। इस मामले में छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisment -

Most Popular