Friday, November 14, 2025
No menu items!
HomeAra BhojpurShahpurलाखों की लागत से लगे चार वाटर एटीएम मशीन से चार बूंद...

लाखों की लागत से लगे चार वाटर एटीएम मशीन से चार बूंद पानी भी नसीब नहीं

शाहपुर नगर पंचायत सरकार द्वारा मात्र पाँच जगहों पर 5 लीटर के मिट्टी का घइला रखकर अपना कोरम पूरा कर लिया गया है।

Water ATM – Not working: शाहपुर नगर पंचायत सरकार द्वारा मात्र पाँच जगहों पर 5 लीटर के मिट्टी का घइला रखकर अपना कोरम पूरा कर लिया गया है।

  • हाइलाइट्स: Water ATM – Not working
    • शाहपुर नगर पंचायत: सुविधा के नाम पर धोखा

आरा/शाहपुर: गर्मी के प्रकोप के साथ, शाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र में राहगीरों की कठिनाइयाँ बढ़ गई हैं। सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था के अभाव में, प्यासे लोग चिलचिलाती धूप में पानी के लिए भटकने को विवश हैं। नगर पंचायत सरकार द्वारा मात्र पाँच जगहों पर 5 लीटर के मिट्टी का घइला रखकर अपना कोरम पूरा कर लिया गया है। इस पर सवाल उठाते पूर्व उप चेयरमैन गुप्तेश्वर साह ने कहा की क्या वास्तव में नगर पंचायत का उद्देश्य पेयजल की वास्तविक उपलब्धता सुनिश्चित करना है, या केवल दिखावे के लिए मात्र 5-5 लीटर के मिट्टी का घइला रखकर अपने दायित्वों से मुक्त हो जाना?

पढ़ें: शाहपुर नग में वाटर एटीएम खराब, गर्मी में कैसे बुझेगी प्यास

प्रथम चुनाव के 18 वर्ष बीत जाने के बाद भी, शाहपुर नगर पंचायत के निवासियों को सुविधा के नाम पर मात्र धोखा मिला है। नागरिक भी इस बात को कहने से नहीं हिचकिचाते कि उनके साथ छल किया जा रहा है। लाखों की लागत से स्थापित चारों वाटर एटीएम कुछ समय बाद ही तकनीकी खराबी के कारण बेकार हो गए, और आज तक वे मात्र प्रदर्शन की वस्तु बनकर रह गए हैं।

Water ATM Shahpur - शाहपुर नपं में वाटर एटीएम बन गए शो-पीस, प्यासे राहगीर हो रहे परेशान
Water ATM Shahpur – शाहपुर नपं में वाटर एटीएम बन गए शो-पीस, प्यासे राहगीर हो रहे परेशान

पढ़ें: भीषण गर्मी में वाटर एटीएम बंद, शाहपुर नपं की लापरवाही से हुआ कबाड़

सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित इन वाटर एटीएम से कम से कम लोग एक रुपये का सिक्का डालकर अपनी प्यास बुझा लेते थे। परन्तु, देख-रेख के अभाव में मशीनें सड़क किनारे धूल फांक रही हैं। एक वाटर एटीएम मशीन कलकता फर्नीचर हाउस के समीप, और दूसरी स्टेट बैंक के पास लावारिस पड़ी है। अन्य दो मशीनें नगर कार्यालय परिसर में रखी गई हैं। यह स्थिति स्पष्ट रूप से नगर पंचायत सरकार की उदासीनता और नागरिकों के प्रति उत्तरदायित्व की कमी को दर्शाती है।

पढ़ें: शाहपुर नपं में वाटर एटीएम बन गए शो-पीस, प्यासे राहगीर हो रहे परेशान

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular