Shahpur poor electricity system: शाहपुर नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में उमस भरी गर्मी में विद्युत की बदहाल व्यवस्था को लेकर उपभोक्ता परेशान हैं।
- हाइलाइट्स: Shahpur poor electricity system
- बिजली की बदहाल व्यवस्था से लोगों में आक्रोश
आरा: शाहपुर नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में उमस भरी गर्मी में विद्युत की बदहाल व्यवस्था को लेकर उपभोक्ता परेशान हैं। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचौली की समस्या से नगर के साथ-साथ ग्रामीण फीडर के लोग भी खासा परेशान व त्रस्त हैं। भीषण गर्मी व उमस भरे इस मौसम में नगर में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता हैं।
लोगों का कहना है कि तेज धूप व उमस ने सभी को परेशान करके रखा है, ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है। रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है,बार- बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है। खास तौर पर शाम के समय बिजली की बदहाल व्यवस्था से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार ने बताया कि बिजली की इस आंख मिचौनी के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। क्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब कटेगी, इसका कोई समय-सारणी ही नहीं है। बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है। गर्मी के मौसम में लोगों को नियमित रूप से बिजली न रहने से परेशानी और भी बढ़ गई है।
इस बिजली कटौती से लोग काफी आक्रोशित हैं। लोगो का कहना हैं की बार बार बिजली का कटने से लोगो को तो परेशानी हो ही रही है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खराब हो जा रहे हैं। गुरुवार की बात करें तो 04:00 बजे से लेकर 09:10 बजे तक बिजली को लेकर हर कोई परेशान रहा। फिर 09:55 से बिजली की आंख मिचौली से लोग त्रस्त रहे। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि अगर बिजली विभाग समस्या में सुधार नहीं किया तो आंदोलन को बाध्य होंगे।
पढ़ें: भीषण गर्मी में बिजली कटौती, शाहपुर के उपभोक्ताओं का हाल-बेहाल