Wednesday, December 6, 2023
No menu items!
HomeबिहारBhojpurभोजपुर में अंग्रेजी शराब व हथियार समेत धंधेबाज गिरफ्तार

भोजपुर में अंग्रेजी शराब व हथियार समेत धंधेबाज गिरफ्तार

  • भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब समेत बाईक सवार धंधेबाज गिरफ्तार
  • लोडेड देशी कट्टा व गोली समेत दो बाईक भी जब्त
  • बहोरनपुर ओपी पुलिस ने दो धंधेबाज व तीन लाईनर समेत पांच के खिलाफ दर्ज की नामजद प्राथमिकी

Bahoranpur OP police arrested: आरा/बिहिया: बहोरनपुर ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की दोपहर में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए बाईक सवार एक धंधेबाज को मौके से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस दौरान बाईक सवार एक अन्य धंधेबाज व लाईनर की भूमिका निभाने वाले तीन अन्य मौके से फरार होने में सफल हो गये। पुलिस ने पकड़े गये धंधेबाज सारंगपुर गांव निवासी रमेन्द्र राय के पुत्र राहुल राय के पास से एक लोडेड देशी कट्टा समेत दो गोली बरामद की।

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उतर प्रदेश से भारी मात्रा में शराब लेकर धंधेबाज गंगा नदी के रास्ते बिहार के शिवपुर घाट पर पहुंचने वाले हैं। गुप्त सूचना के आधार पर ओपी प्रभारी अभय शंकर सिंह ने बहोरनपुर-लक्षुटोला पक्की सड़क पर शिवपुर घाट मोड़ के समीप जाल बिछाया। इस दौरान शिवपुर घाट से दो बाईकों पर शराब लादकर पहुंचे धंधेबाजों को पुलिस ने घेर लिया। इस दौरान पुलिस ने देशी कट्टा व दो गोली तथा शराब सहित एक धंधेबाज को दबोच लिया। परन्तु इस दौरान दूसरा बाईक सवार धंधेबाज शराब लदी बाईक को छोड़कर वहां से भाग निकला।इसके अलावा लाईनर की भूमिका निभा रहे तीन अन्य भी भागने में सफल रहे।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

बाईक पर लदे थैलों की तलाशी लिये जाने पर पुलिस (Bahoranpur OP police arrested) ने थैलों में से 180 एमएल की मात्रा वाले 8पीएम फ्रूटीनूमा शराब के 240 पैकेट, 200 एमएल के दो काटूनों में भरे 90 पैकेट बंटी बबली शराब और 375 एमएल मात्रा वाले रॉयल स्टेज शराब की 24 बोतल शराब बरामद की। ओपी प्रभारी ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में दो धंधेबाज व तीन लाईनर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

- Advertisment -

Most Popular