Sunday, February 9, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsभोजपुर एसपी का बड़ा एक्शन, बहोरनपुर थानाध्यक्ष निलंबित

भोजपुर एसपी का बड़ा एक्शन, बहोरनपुर थानाध्यक्ष निलंबित

Abhay Shankar suspended: बहोरनपुर थाना क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटना घटित होने के कारण भोजपुर के एसपी राज ने बहोरनपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।

Abhay Shankar suspended: बहोरनपुर थाना क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटना घटित होने के कारण भोजपुर के एसपी राज ने बहोरनपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।

  • हाइलाइट्स: Abhay Shankar suspended
    • 3 फरवरी को सरस्वती पूजा के दिन सीएसपी संचालक को गोली मारकर चार लाख रुपये की लूट
    • 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन झंडा फहरा कर लौट रहे एक शिक्षक को गोली मार दी गई थी

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के बहोरनपुर थाना क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटना घटित होने के कारण भोजपुर एसपी राज के द्वारा कारवाई करते बहोरनपुर थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है। हाल के दिनों में बहोरनपुर थाना क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं घटीं, जिनमें एक शिक्षक और एक सीएसपी संचालक को गोली मारने के गंभीर अपराध शामिल है। इन घटनाओं के कारण स्थानीय निवासियों में भय,चिंता और प्रशासन की कुशलता पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा होते देख भोजपुर के एसपी, राज ने मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए बहोरनपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।

एसपी राज द्वारा बहोरनपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर के निलंबन का कदम स्थानीय प्रशासन की जवाबदेही और नागरिकों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का संकेत है। बल्कि यह अपराधियों के लिए भी स्पष्ट संदेश है कि भोजपुर पुलिस किसी भी स्थिति में आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बता दें की बहोरनपुर थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव स्थित बांध के समीप 3 फरवरी की दोपहर करीब 3:30 बजे बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार सीएसपी संचालक को गोली मारकर चार लाख रुपये लूट लिया। वही इसके पहले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन स्कूल से घर लौटते समय शिक्षक को बहोरनपुर बांध सड़क पर बाइक सवार हथियार बंद बदमाशों ने गोली मार फरार हो गए थे।

- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular