Saturday, February 22, 2025
No menu items!
HomeNewsरास्ट्रीय खबरें76वें गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के बतौर शामिल होंगे भोजपुर...

76वें गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के बतौर शामिल होंगे भोजपुर के भीम सिंह भवेश

भोजपुर जिले के प्रखर समाजसेवी व वरीय पत्रकार डॉ. भीम सिंह 'भवेश' को राजधानी दिल्ली में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान गणमान्य व्यक्ति के रूप आमंत्रित किया गया है।

Bhim Singh Bhavesh: भोजपुर जिले के प्रखर समाजसेवी व वरीय पत्रकार डॉ. भीम सिंह ‘भवेश’ को राजधानी दिल्ली में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान गणमान्य व्यक्ति के रूप आमंत्रित किया गया है।

  • हाइलाइट्स: Bhim Singh Bhavesh
  • ‘मन की बात’ 110 वें एपिशोड में पीएम मोदी ने की थी भवेश की चर्चा
  • प्रसार भारती दिल्ली द्वारा समाजसेवी व पत्रकार भीम सिंह ‘भवेश’ को भेजा गया आमंत्रण पत्र

Bhim Singh Bhavesh आरा: भोजपुर जिले के प्रखर समाजसेवी व वरीय पत्रकार डॉ. भीम सिंह ‘भवेश’ को राजधानी दिल्ली में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान गणमान्य व्यक्ति के रूप आमंत्रित किया गया है। इसको लेकर प्रसार भारती दिल्ली द्वारा आमंत्रण पत्र भीम सिंह ‘भवेश’ को भेजा गया है। श्री भवेश 25 जनवरी को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। 26 जनवरी की सुबह वे गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। अपने ‘मन की बात’ के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिन-जिन गणमान्य व्यक्तियों का उल्लेख किया गया है, उन्हें 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली में राष्ट्रीय महत्व के विशेष स्थानों का दौरा भी प्रस्तावित है।

बता दें कि श्री मोदी ने “मन की बात” के 110 वें एपिसोड में बिहार के भोजपुर निवासी समाजसेवी व पत्रकार भीम सिंह ‘भवेश’ की विशेष चर्चा की थी। उन्होंने मुसहर समुदाय के उत्थान में डॉ. भवेश के प्रयासों की खुब सराहना की थी। कहा था कि बिहार के भोजपुर में भीम सिंह ‘भवेश’ जी ने अपने क्षेत्र के मुसहर जाति के लोगो के लिये बहुत काम किया है। मुसहर एक अत्यंत वंचित समुदाय है। भवेश जी ने इस समुदाय के बच्चों की शिक्षा पर फोकस किया है। श्री भवेश ने अब तक मुसहर जाति के आठ हजार बच्चों का दाखिला स्कूल में कराया है और एक बड़ी लाइब्रेरी भी बनवायी है। ये बच्चों के डॉक्यूमेंट बनवाने और फॉर्म भरवाने में भी मदद करते हैं। इन्होंने सौ से ज्यादा मेडिकल कैंप लगवाए और कोरोना काल में भी लोगो की मदद की। वर्ष 2024 में पटना में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी भीम सिंह ‘भवेश’ को सम्मानित किया था। डॉ भवेश ने चार पुस्तके लिखी हैं, जिनमे “सानिध्य का संस्मरण”, “हाशिए पर हसरत” ” कलकत्ता से कोलकाता”, और ” नेम प्लेट” शामिल है। वर्तमान में आरा शहर की अधिष्ठात्री मां आरण्य देवी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारम्भ कराने का श्रेय भी श्री भवेश का है। वे मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट, आरा, भोजपुर के मुख्य संरक्षक भी है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

दो दशक से मुसहर समाज के उत्थान मे लगे है डॉ ‘भवेश’
आरा शहर के मदन जी हाता एवं मूल रूप से आरा सदर प्रखंड के लक्षणपुर निवासी समाजसेवी सह पत्रकार भीम सिंह ‘भवेश’ ने शुरुआती दौर से ही मेहनत की। उन्होंने एमए द्वय और एलएलबी किया। इसके बाद पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। सात भाइयों में मांझिल भवेश 1992 से पत्रकारिता के क्षेत्र मे हैं। इसके बाद समाजसेवा से जुड गये। वे ‘नई आशा’ नामक संस्था से जुड़े। इस दौरान उन्होंने मुसहर समाज के लोगो के उत्थान के लिए कार्य किया। वे विगत दो दशक से मुशहर समाज के लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular