Friday, April 26, 2024
No menu items!
Homeराजनीतभोजपुर व्यावसायी संघ का अभिनंदन समारोह समपन्न

भोजपुर व्यावसायी संघ का अभिनंदन समारोह समपन्न

Business ceremony – आरा शहर के मैना सुन्दर भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Business ceremony आरा सांसद सह केन्द्रीय उर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह, बिहार विधान सभा के सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व विधायक व आरा से एनडीए के प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष प्रेम रंजन चतुर्वेदी, पर्यटन विभाग के पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेट्री उदय कुमार आदि का हुआ अभिनंदन

आरा। Business ceremony शहर के मैना सुंदर धर्मशाला में शनिवार को व्यवसायी संघ द्वारा अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद, सचिव आदित्य विजय जैन ने की। स्वागत भाजपा व्यवसाय मंच के जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन ने की।

23
23

इस मौके पर आरा सांसद सह केन्द्रीय उर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह, बिहार विधान सभा के सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व विधायक व आरा से एनडीए के प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम रंजन चतुर्वेदी, पर्यटन विभाग के पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेट्री उदय कुमार, जदयू आरा महानगर अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ पुतुल का अभिनंदन किया गया।

Business ceremony समारोह में केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि बिजली में भारत सरकार द्वारा छूट दी जा रही है। इसको लेकर राज्यो को निर्देश दिया गया। टाॅन्सपोर्ट टैक्स पर भी हम बात करेगें। हम गरीबो के लिए घर बनाते है। 2022 तक हर गरीब को घर, बिजली दी जाएगी। बिहार में गरीबो को मुफ्त घर, रसोई गैस, आयुष्मान कार्ड आदि दिया गया है। उन्होने राजद और माले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि माले जिसे “मुडी कटवा” कहती थी। आज उसी से गठबंधन की है। सता के लिए वे कुछ भी कर सकते है। उन लोगो को विकास से कोई वास्ता नही है।

इस अवसर पर विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि इस बार पूरे शाहाबाद में एनडीए की लहर है। एनडीए सभी सीटों पर जीत दर्ज कराएगी। आरा से एनडीए प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पहले व्यवसायियों को तरह-तरह से सताया जाता थ। 1990 से 2005 तक की सरकार इस बात का प्रमाण था। लेकिन अब वह दौर गुजर गया। लोग अमन- चैन की जिंदगी जी रहे हैं। व्यवसायियों का पलायन रुका है। लोग बाहर से बिहार में आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपना समर्थन व सहयोग मांगा।

Business ceremony इस मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के आदित्य विजय जैन ने व्यवसायियों की मांगों को केंद्रीय मंत्री सह आरा सांसद के समक्ष रखा। इस पर केंद्रीय मंत्री ने उनकी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर शंभू चौरसिया, नवीन कुमार, सुशील मिश्रा, पवन जयसवाल,  उमेश बेरिया, प्रदीप नारायण दास, विभू जैन, सन्नी शाहाबादी, निशू श्रीवास्तव, पंकज प्रभाकर, नीरज सोनी, अंजनी जालान, अशोक कुमार, अंशु, जितेंद्र सिंह, आलोक अंजन, सुबोध कुमार आदि कई भाजपा नेता मौजूद थे।

Ara Assembly – जनसम्पर्क के दौरान बोली आरा की निर्दलीय प्रत्याशी

देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल

देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने

देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’

इकलौते सुरक्षित विधानसभा में जनता का भरोसा जीतेंगे प्रभु या मनोज को मिलेगी मंजिल

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!