SP Neeraj Kumar Singh: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाने में मंगलवार की देर रात भोजपुर के नये एसपी नीरज कुमार सिंह अचानक पहुंच गये।
- हाइलाइट :- SP Neeraj Kumar Singh
- पेंडिंग केस के निपटारे के साथ वांछितों की गिरफ्तारी पर जोर
आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाने में मंगलवार की देर रात भोजपुर के नये एसपी नीरज कुमार सिंह अचानक पहुंच गये। इसे लेकर अफरातफरी मच गई। इस दौरान डीएसपी राजीव चंद्र सिंह, थानाध्यक्ष सहित आईओ के साथ बैठक की गयी। इसमें क्राइम कंट्रोल से लेकर अपराधियों व वांछितों की गिरफ्तारी तक पर चर्चा की गयी।
एसपी ने थानाध्यक्ष को लंबित कांडों का समय पर निष्पादन करने का खास टास्क दिया। साथ ही साक्ष्य और तकनीकी पर आधारित अनुसंधान पर जोर दिया, ताकि अपराधियों को मुकम्मल सजा मिल सके। हत्या, लूट में फरार वांछित को पकड़ने पर जोर दिया गया। कम गिरफ्तारी पर फटकार भी लगाई गई।
श्री सिंह ने क्षेत्र में रात्रि गश्ती तेज करने, वारंटी की गिरफ्तारी और कुर्की-जब्ती सहित कई अन्य बिंदुओं को लेकर भी निर्देश दिया। अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाने के साथ नियमित वाहन चेकिंग को लेकर भी थानाध्यक्ष को टास्क दिया गया। मौके पर डीएसपी के अलावा थानाध्यक्ष विगाउ राम, अपर थानाध्यक्ष जयंत कुमार, दारोगा नीता कुमारी, प्रियंका कुमारी, पीएसआई मीना कुमारी, सुधांशु कुमार सहित कई आईओ मौजूद थे।
पढ़ें :- जगदीशपुर की ताजा खबर , भोजपुर के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi