Monday, November 17, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर न्यूज़ : हत्या शराब सहित अन्य मामले में 51 लोग...

भोजपुर न्यूज़ : हत्या शराब सहित अन्य मामले में 51 लोग गिरफ्तार

भोजपुर न्यूज़ : हत्या, शराब सहित अन्य मामले में 51 लोग गिरफ्तार
129 लीटर महुआ शराब बरामद, 9 शराब भट्टी ध्वस्त
भोजपुर न्यूज़ : आरा। भोजपुर पुलिस की टीम ने हत्या, वारंट, शराब सहित अन्य मामले में 51 लोगों को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी एसपी संजय कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान हत्या के मामले में एक, वारंट में 11, शराब में 15 समेत कुल 51 लोग गिरफ्तार हुए। इस दौरान पुलिस ने 129 लीटर महुआ शराब बरामद किया। 9 शराब भट्टी ध्वस्त किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान 42 हजार 5 सौ रुपया जुर्माना वसूला गया। मुफस्सिल थाना पुलिस ने 9 लीटर महुआ शराब के साथ महुली गांव निवासी मुन्ना सिंह, नालंदा के तेघरा निवासी संतोष कुमार, नगर थाना के बड़की सिंगही निवासी विकास यादव, बक्सर जिले के ब्रम्हमपुर थाना क्षेत्र के जगवलिया गांव निवासी रमेश राम एवं दिनेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। इधर, कोईलवर थाना पुलिस की टीम ने 60 लीटर महुआ शराब बरामद किया। हालांकि इस दौरान कोई गिरफ्तार नहीं हुआ। वहीं चांदी थाना पुलिस ने 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस दौरान कोई धंधेबाज पुलिस के पकड़ में नहीं आया। उधर, संदेश थाना पुलिस ने 30 लीटर महुआ शराब के साथ बिछिआंव गांव निवासी सगे भाई सोनू कुमार एवं कृष्णा कुमार को गिरफ्तार कर लिया‌। वही जगदीशपुर थाना पुलिस ने 10 लीटर शराब के साथ ककिला गांव निवासी देव कुमार मुसहर, राधेश्याम मुसहर एवं भगवान मुसहर को धर दबोचा। इधर सहार थाना पुलिस ने 5 लीटर महुआ शराब के साथ सहार निवासी मंटू राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इमादपुर थाना पुलिस ने राजपुर गांव में छापेमारी कर शेषनाथ पासवान को गिरफ्तार कर लिया। वह इमादपुर थाना कांड में हत्या के मामले में आरोपित रहा है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular