सदर अस्पताल में सी-आर्म मशीन की सहायता से मरीज के टूटे पैर का हुआ ऑपरेशन
ऑपरेशन के दौरान नेलिंग कर किया गया इंटरलॉकिंग
चिकित्सक डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने किया सफलतापूर्वक ऑपरेशन
भोजपुर न्यूज़ आरा। सदर अस्पताल के ओटी में गुरुवार को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता द्वारा एक मरीज के टूटे पैर की हड्डी का ऑपरेशन किया गया। इस दौरान उसके टूटे पैर में नेलिग कर इंटरलॉकिंग किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत स्थित है। उक्त मरीज चांदी थाना क्षेत्र के रूपचकिया गांव निवासी गोविंद यादव का 30 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार है। उसका किसी हादसे में पैर की हड्डी टूट गया था। वह 30 जुलाई से ही सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके बाद उसने डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता से संपर्क किया। चिकित्सक ने उसके पैर की हड्डी का ऑपरेशन करने की सलाह दी। इसके बाद गुरुवार को सदर अस्पताल के ओटी में चिकित्सक डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता द्वारा उसके पैर की हड्डी का ऑपरेशन किया गया। चिकित्सक ने बताया कि युवक के पैर की हड्डी टूट गई थी। ऑपरेशन के दौरान उसके टूटी हड्डी को नेलिंग कर इंटरलॉकिंग किया गया है। सदर अस्पताल में यह संभवत सी-आर्म मशीन की सहायता से इंटरलॉकिंग का पहला मामला है। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में सी-आर्म मशीन लगने से चिकित्सकों को ऑपरेशन में काफी सहूलियत हुई है। पहले टूटी हड्डियों का ऑपरेशन बिना सी आर्म मशीन के नहीं हो पाता था। जब से सदर अस्पताल में ही आर्म मशीन लगा है। तब से यह काम आसान हो गया है। ऑपरेशन में मूर्छक के रूप में डॉ. जितेंद्र नाथ मिश्रा,ओटी इंचार्ज दीपक कुमार, जोगिन्दर सिंह सहित ओटी के सभी स्टाफ मौजूद थे।