Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर जिला पुलिस बल के डीएसपी सस्पेंड, चलेगी विभागीय कार्यवाही

भोजपुर जिला पुलिस बल के डीएसपी सस्पेंड, चलेगी विभागीय कार्यवाही

भारत निर्वाचन आयोग ने बीते दिनों डीएसपी और थानाध्यक्ष पर कारवाई का दिया था निर्देश

Bhojpur Police – DSP suspended: गृह विभाग ने लोकसभा चुनाव को लेकर किये गये इवीएम भंडारण की सुरक्षा चूक मामले में भोजपुर पुलिस बल के डीएसपी (रक्षित) राकेश रंजन को निलंबित कर दिया है। उनके विरुद्ध अलग से विभागीय कार्यवाही संचालित की जायेगी

  • हाइलाइट :- Bhojpur Police – DSP suspended
    • ईवीएम और स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए जारी एसओपी उल्लंघन का मामला
    • भारत निर्वाचन आयोग ने बीते दिनों डीएसपी और थानाध्यक्ष पर कारवाई का दिया था निर्देश

आरा: लोकसभा चुनाव को लेकर किए गए इवीएम भंडारण की सुरक्षा में चूक के आरोपों में गृह विभाग ने भोजपुर जिला पुलिस बल के डीएसपी (रक्षित) राकेश रंजन को निलंबित कर दिया है। इस मामले में उनके खिलाफ अब विभागीय जांच भी शुरू की जाएगी। इससे संबंधित अधिसूचना गृह विभाग ने शुक्रवार को जारी कर दी है।

एसओपी उल्लंघन के आरोप में निलंबित
जारी अधिसूचना में गृह विभाग द्वारा बताया गया है कि इवीएम भंडारण और सुरक्षा के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का उल्लंघन करने जैसे गंभीर आरोपों के लिए डीएसपी राकेश रंजन को प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया है। इसके फलस्वरूप उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है।

अब होगी विभागीय कार्रवाई
निलंबन की अवधि में राकेश रंजन की रिपोर्टिंग पटना स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय के अधीन होगी। निलंबन के बाद डीएसपी (रक्षित) राकेश रंजन के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जाएगी। जांच के बाद उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने बीते दिनों भोजपुर के डीएम-एसपी को भी तत्काल प्रभाव से हटाने और डीएसपी और थनाध्यक्ष को निलंबित करने का निर्देश दिया था।

आरा शहर में इवीएम की सुरक्षा में तैनात सिपाही की हुई थी मौत
दरअसल, हाल ही में भोजपुर जिला मुख्यालय के आरा नवादा थाना क्षेत्र के कृषि भवन परिसर में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही की अपने ही इंसास राइफल से गोली लगने से मौत हो गई थी। इस सेंटर पर जिला बल के तीन जवानों को ईवीएम की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर लगाया गया था।

इनमें एक जवान छुट्टी पर था, जबकि दूसरा जवान सब्जी खरीदने के लिए बाहर गया हुआ था। उसी समय मोकामा निवासी सिपाही ने अंदर से दरवाजा बंद कर अपने सिर में गोली मार ली। जिसके बाद चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर कहा था कि भोजपुर घटना में अगस्त 2023 में ईवीएम और स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए जारी एसओपी का उल्लंघन किया गया है। आयोग ने इस मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

- Advertisment -

Most Popular