Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारहत्या, वारंट, शराब समेत अन्य मामले में 29 गिरफ्तार

हत्या, वारंट, शराब समेत अन्य मामले में 29 गिरफ्तार

खबरे आपकी आरा: Bhojpur Police News भोजपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र क्षेत्रों की पुलिस ने बुधवार को हत्या, वारंट, शराब, अवैध खनन समेत अन्य मामलों में 29 लोगों को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हत्या में एक, वारंट में तीन, शराब में 20, अवैध खनन में तीन समेत 29 लोग गिरफ्तार हुए।

अभियान के दौरान 118 लीटर महुआ शराब, एक बालू लदा ट्रक, एक कार, 3 बाइक जप्त हुआ। वहीं 36 सौ लीटर महुआ पास विनष्ट किया गया। 26 शराब भट्टी ध्वस्त किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान 16500 जुर्माना वसूला गया। दिसंबर माह में अब तक 549 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

चांदी थाना पुलिस ने बालू लदा एक ट्रक एवं एक कार को जब्त किया। पुलिस ने मौके से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रामपूर नगरी निवासी अरुण कुमार यादव एवं छपरा जिले के गरखा थाना क्षेत्र के साधुपुर निवासी पप्पू कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया।

वही नगर थाना पुलिस की टीम ने 10 लीटर महुआ शराब के साथ बिनटोली निवासी दिलीप कुमार को धर दबोचा। वही मुफस्सिल थाना पुलिस ने बाइक पर लोड 42 लीटर महुआ शराब के साथ मुफस्सिल थाना के रामपुर गांव निवासी राम अयोध्या चौधरी को धर दबोचा।

उदवंतनगर थाना पुलिस ने बाइक पर लोड 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया। पुलिस ने मौके से बेलाउर गांव निवासी भानु कुमार, भगवतीपुर निवासी विकास कुमार एवं सहार के खैरा निवासी पप्पू कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया। तरारी थाना पुलिस ने 5 लीटर महुआ शराब बरामद किया। हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

Bhojpur Police News: शाहपुर थाना पुलिस ने 10 लीटर महुआ शराब के सहजौली निवासी माली ओझा को गिरफ्तार कर लिया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular