Monday, December 4, 2023
No menu items!
HomeबिहारBhojpurआगामी पर्व त्यौहार को लेकर आमजनों से रू-ब-रू हुए भोजपुर एसपी

आगामी पर्व त्यौहार को लेकर आमजनों से रू-ब-रू हुए भोजपुर एसपी

Bhojpur SP आरा: जन्माष्टमी और चेहल्लुम का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव शनिवार को फेसबुक लाइव के जरिए आमजनों से रू-ब-रू हुए। उस दौरान एसपी ने आम जन से फीडबैक लिया और आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने का आह्वान किया।

एसपी (Bhojpur SP) ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बिना लाइसेंस के किसी तरह की शोभायात्रा और जुलूस नहीं निकालें। अवैध शस्त्रों का प्रदर्शन नहीं करना है और धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने वाले नारे नहीं लगाने हैं। उन्होंने आमजन से सद्भाव बनाये रखने की अपील की। कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह तत्पर है।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

उन्होंने कहा कि इस बार ड्रोन के जरिए शोभा यात्रा और जुलूस की निगरानी की जायेगी। इस अवसर पर आमजन की ओर से भी कई सुझाव दिये गये। साथ ही समस्याओं से अवगत कराया गया। एसपी ने बताया कि बिहार पुलिस की जन-जन की ओर बढ़ते कदम की अगली कड़ी में भोजपुर पुलिस की ओर से समस्या आपकी समाधान हमारा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। इसके तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों द्वारा आम पब्लिक से जुड़ने का कार्यक्रम आरंभ किया गया।

इस कड़ी में शनिवार को वे आगामी पर्व जन्माष्टमी और चेहल्लुम से संबंधित समस्याओं व सुझाव के लिए फेसबुक लाइव के माध्यम से भोजपुर वासियों से कनेक्ट हुए। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई समस्याओं को बताने के साथ-साथ सुझाव भी दिये गये हैं। उन सभी को नोट कर समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया गया।

@khabreapki
@khabreapki

भोजपुर पुलिस आगे भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से भोजपुर वासियों से लगातार जुड़ती रहेगी। इसके साथ ही थाना एसडीपीओ और एसपी कार्यालय में भी प्रतिदिन जनता दरबार आयोजित होता रहेगा। इसमें सभी लोग अपनी समस्याओं को रख सकते हैं। उसका तथ्यात्मक और साक्ष्य के आधार पर निष्पादन किया जाएगा।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
Journalist
- Advertisment -

Most Popular