Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराऑपरेशन मुस्कान: भोजपुर एसपी राज ने सौंपे असली धारकों को मोबाइल

ऑपरेशन मुस्कान: भोजपुर एसपी राज ने सौंपे असली धारकों को मोबाइल

भोजपुर जिले में ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस द्वारा 95 लोगों की गुम या चोरी मोबाइल को बरामद कर वापस किया गया।

Bhojpur SP Raj: भोजपुर जिले में ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस द्वारा 95 लोगों की गुम या चोरी मोबाइल को बरामद कर वापस किया गया।

  • हाइलाइट्स: Bhojpur SP Raj
    • चोरी व गुम 20 लाख के 95 मोबाइल पुलिस ने धारकों को लौटाया
    • पुलिस दफ्तर में मंगलवार दोपहर एसपी ने असली धारकों को सौंपे मोबाइल
    • साल के पहले दिन भी पुलिस ने खोज निकाला था चोरी गये 80 मोबाइल

आरा: भोजपुर जिले में ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस द्वारा 95 लोगों की गुम या चोरी मोबाइल को बरामद कर वापस किया गया। मंगलवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक के कार्यलय में एसपी राज की ओर से असली धारकों को उन मोबाइल सौंपे गये। बरामद मोबाइल की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

BK

इधर, काफी दिनों से गुम या चोरी मोबाइल मिलते ही लोगों के चेहरे खिल उठे। होठों पर मुस्कान तैर गयी। मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने एसपी और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद किया। लोगों का कहना था कि पुलिस की सक्रियता के कारण उनका का खोया मोबाइल मिल गया है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

एसपी राज ने कहा पिछले कुछ समय पहले चोरी या गुम हुए 95 मोबाइल बरामद कर लौटाया गया। कहा कि विभिन्न थानों में मोबाइल चोरी या गुम हो जाने की सनहा दर्ज होने के बाद टीम बरामदगी को लेकर लगातार काम करती है। उसी कड़ी में इस बार 95 मोबाइल बरामद किए गए हैं। उससे पहले दिसंबर माह में भी 80 बरामद किए गए थे।

मौके पर एसपी ने मौजूद लोगों से सावाधानी बरतने के ही मोबाइल चोरी या गुम होने पर पुलिस के पास शिकायत जरूर दर्ज कराने की बात कही। ताकि पुलिस की विशेष टीम मोबाइल बरामद कर सके और अपराधी दुरुपयोग नहीं कर सकें। एसपी के अनुसार मुख्यालय के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत सितंबर माह से अबतक करीब 95 लाख रुपए से अधिक के 421 मोबाइल की बरामदगी की जा चुकी है। इस मौके पर एएसपी परिचय कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular