Bhojpur SP Raj said: अपराध नियंत्रण के लिए भोजपुर पुलिस की ओर से किराएदारों पर खास नजर रखी जा रही है। इसके लिए मकान, लॉज और गेस्ट हाउस में रहने वाले किराएदारों का सत्यापन किया जा रहा है
- हाइलाइट्स: Bhojpur SP Raj said
- सभी मकान मालिक, लॉज और गेस्ट हाउस संचालकों से भोजपुर पुलिस की अपील
- एसपी बोले : सत्यापन करने के बाद ही रखें किराएदार, जन सुरक्षा में बनें भागीदार
Bhojpur SP Raj said आरा: अपराध नियंत्रण के लिए भोजपुर पुलिस की ओर से किराएदारों पर खास नजर रखी जा रही है। इसके लिए मकान, लॉज और गेस्ट हाउस में रहने वाले किराएदारों का सत्यापन किया जा रहा है। साथ ही लॉज, गेस्ट हाउस संचालक और मकान मालिकों से भी सत्यापन के बाद किराएदार रखने की अपील की गयी है। इसे लेकर एसपी राज की ओर से प्रेस बयान भी जारी किया गया है।
इसमें कहा गया है कि मकान, लॉज और गेस्ट हाउस किराया पर देने से पूर्व किराएदारों का कड़ाई से सत्यापन कर लें। कई मामलों में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों द्वारा बिना सत्यापन के आवास किराए पर लेने में सफल रहते हैं। इस कारण विभिन्न सुरक्षा खतरों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मकान मालिकों को किराएदारों का सत्यापन करने की सलाह दी जा रही है।
एसपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि किराए पर मकान देने से पहले किराएदारों का आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस का जरूर चेक करें। भविष्य के लिए किराएदारों का नाम, एड्रेस और संपर्क नंबर और पहचान पत्रों का विस्तृत रिकॉर्ड अवश्य रखें। साथ ही किराएदारों के कम से कम दो रेफरेंस लें और उनके विवरणों का सत्यापन करा लें।
एसपी की ओर से सभी मकान मालिक, लॉज और गेस्ट हाउस संचालकों से किराएदारों की हर गतिविधि पर नजर रखने और किसी भी तरह की संदिग्ध स्थिति में पुलिस को तुरंत सूचना देने की अपील की गयी है। बता दें कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की ओर से पिछले कुछ दिनों से किराए पर रहने वाले सभी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है।