Sunday, November 24, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरबिहिया चौरास्ता के पास से गिरफ्तार हुआ भोजपुर जिले का टॉप टेन...

बिहिया चौरास्ता के पास से गिरफ्तार हुआ भोजपुर जिले का टॉप टेन अपराधी

Bhojpur top ten criminal: भोजपुर जिले की सिकरहट्टा थाने की पुलिस ने मोबाइल दुकानदार को गोली मारने में वांटेड जिले के एक टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के राजमहलडीह गांव निवासी हरि किशुन सिंह का पुत्र राकेश सिंह है।

  • हाइलाइट :-
    • बिहिया चौरास्ता के समीप से गिरफ्तार किया गया जिले का एक टॉप टेन अपराधी
    • डकैती, पुलिस पर फायरिंग और आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों में थी तलाश

Bhojpur top ten criminal आरा: भोजपुर जिले की सिकरहट्टा थाने की पुलिस ने मोबाइल दुकानदार को गोली मारने में वांटेड जिले के एक टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के राजमहलडीह गांव निवासी हरि किशुन सिंह का पुत्र राकेश सिंह है। शनिवार की रात उसे बिहिया चौरास्ता के समीप से गिरफ्तार किया गया है। उसकी डकैती, पुलिस पर फायरिंग और आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों में भी तलाश थी।

एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि मोबाइल बनाने के विवाद में अगस्त माह में राकेश कुमार द्वारा अपने साथियों को साथ चकिया गांव निवासी दुकानदार विनय कुमार शर्मा को गोली मार दी गयी थी। उस मामले में उसके खिलाफ सिकरहट्टा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उसके बाद से वह फरार चल रहा था।

उसके खिलाफ पूर्व से पीरो और चौरी थाने में डकैती और पुलिस पर फायरिंग सहित तीन केस दर्ज थे। वह जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। शनिवार की रात पुलिस को राकेश सिंह के बिहिया चौरास्ता के पास होने की सूचना मिली। उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम द्वारा छापेमारी कर उसे बिहिया चौरास्ता से गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी में सिकरहट्टा थानाध्यक्ष पवन कुमार और डीआईयू की टीम शामिल थी।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular