Friday, December 8, 2023
No menu items!
Homeखेलगोल्ड मेडल जीतकर अभिषेक ने जिले और गांव की मिट्टी को किया...

गोल्ड मेडल जीतकर अभिषेक ने जिले और गांव की मिट्टी को किया गौरवांवित

wrestler Abhishek – Gold medal: भोजपुर जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत शुक्लपुरा गांव निवासी रामकुमार शुक्ला उर्फ मंटू शुक्ला के पुत्र ने 25 से 27 अक्टूबर को गया में आयोजित राज्यस्तरीय सैंबो कुस्ती प्रतियोगिता में 71 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है।

  • हाइलाइट :-
    • कुश्ती के गोल्ड मेडल जीतकर अभिषेक ने किया गौरवांवित
    • कुश्ती संघ के मुख्य संरक्षक ई. संजय शुक्ल ने दी बधाई

wrestler Abhishek – Gold medal खबरें आपकी: राज्यस्तरीय सैंबो कुस्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पाने के बाद भोजपुर जिला के अभिषेक शुक्ला राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होकर अपना दम खम दिखायेंगे।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

भोजपुर जिला के सदर प्रखंड के शुक्लपुरा गांव निवासी रामकुमार शुक्ला उर्फ मंटू शुक्ला के पुत्र ने 25 से 27 अक्टूबर को गया में आयोजित 71 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है।

अभिषेक ने जिले और अपने गांव की मिट्टी को गौरवान्वित किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर प्रखर समाज सेवी भोजपुर कुस्ती संघ के मुख्य संरक्षक ई. संजय शुक्ला उर्फ मुन्ना जी ने हार्दिक बधाई देते हुए राष्ट्रीय सांबो कुस्ती प्रतियोगिता में सफलता के लिए शुभकामना व्यक्त की है।

@khabreapki
@khabreapki

इस पर उन्होंने कहा कि अभिषेक की सफलता पर ग्रामवासियों समेत भोजपुरवासियों को गर्व है। अभिषेक शुक्ला अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होकर अपना दम खम दिखायेंगे।

- Advertisment -

Most Popular